सांसद ने दी यश के परिजनों को सात्वना

सांसद ने दी यश के परिजनों को सात्वना
Share

सांसद ने दी यश के परिजनों को सात्वना, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल बेहद व्यसस्त् होते हुए भी समय निकालकर मेडिकल थाना क्षेत्र के जाग्रति विहार मेरठ निवासी यश के परिजनों से मिलने पहुंचे। याद रहे कि यश की लिसाड़ीगेट क्षेत्र में निर्मम हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने इस मामले का सोमवार को खुलासा करते हुए हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। मंगलवार की शाम को सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, भाजपा नेता हर्ष गोयल, हैंडलूम व्यापार संघ के नवीन अरोरा प्रधान आदि यश के दुखी परिजनों को सांत्वना देने के लिए जाग्रति विहार स्थित उनके आवास पर पहुंचे। सांसद काफी देर तक यश के परिजनों के साथ रहे। परिजनों ने उन्हें बताया कि किस प्रकार से हत्याराेपियों ने धोखें से बुलाकर यश की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि यश एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। पढने भी वह बहुत होनहार था। परिवार को उससे काफी उम्मीदे थीं। भविष्य में वह अपने परिवार को सहारा बनता, लेकिन शायद ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने ढांढस बंंधाते हुए कहा कि वह हर तरह से पीड़ित परिवार के साथ हैं। जो भी मदद उनके स्तर से बन सकेगी वह मदद अवश्य की जाएगी। सांसद से बाचतीत के दौरान परिवार वाले बार-बार सुबक रहे थे। सांसद की भी आंखें नम हो गयीं। उन्होंने खुद को किसी प्रकार संयमित करते हुए दुखी व रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया। सांसद ने परिजनों को भराेसा दिलाया की वह खुद और उनकी पार्टी और सरकार उनके साथ हैं। जो भी मदद हो सकेगी वह हर हाल में दिलायी जाएगी। सांसद ने कहा कि हत्यारोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में वह कोई कोर कसर नहीं उठा रखेंगे। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि इस मामले के  जो भी जांच अधिकारी होंगे वह उससे भी बात करेंगे ताकि हत्यारोपियों के खिलाफ बेहद सख्त चार्जशीट तैयार की जाए। बाद में इस संवाददाता से बात करते हुए सांसद ने कहा कि यह बहुत ही दुख  है। जिस पर पूरा परिवार आश्रित होता उसकी हत्या कर दी गयी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *