कैंट विधायक ने किया भंडारे का शुभारंभ

कैंट विधायक ने किया भंडारे का शुभारंभ
Share

कैंट विधायक ने किया भंडारे का शुभारंभ, मेरठ कैंट वेस्ट एंड रोड स्थित जैन विवाह मंडप में बांके बिहारी मित्र मंडल की ओर से पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता गौरव गोयल की ओर से विशाल दो दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ भाजपा के कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने किया। इस मौके पर प्रदेश की योगी सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष भाई अजय गुप्ता, भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंहल, अमन गुप्ता, शहर विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा, बांके बिहारी मित्र मंडल के पवन गर्ग, विकास अग्रवाल, पत्रकार गौरव गोयल, अमित अग्रवाल, सौारभ गोयल, सौरभ गर्ग व मेरठ रत्न शोभित मिश्रा के अलावा नगर के तमाम वरिष्ठ नागरिक व बड़ी संख्या में अन्य सामाजिक व राजनीतिक संगठनों से जुड़े वरिष्ठ लोग, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के लोग भी मौजूद रहे। व्यवस्था देख रहे गौरव गोयल ने बताया कि 25 व 26 जुलाई यानि दो दिन विशाल भंडारा आयोजित किया गया है। इसमें व्रत रखने वालों के लिए अलग भोजन की व्यवस्था भंडारा में की गयी है। उन्होंने बताया कि कांवड़ियों को भोजन के लिए बैठने आदि का भी समुचित प्रबंधन किया गया है। पहले दिन ही भारी संख्या में यहां शिव भक्त कांवड़िया जो जल लेकर पहुंचे हैं, उनको स्वागत भोजन कराकर किया गया। जो भी अतिथिगण यहां पहुंचे उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं की मुक्त कंठ से सराहना की। दर्जा प्राप्त मंत्री पंड़ित सुनील भराला ने कहा कि यहां की व्यवस्थाएं बहुत शानदार हैं। सब कुछ बेहद व्यवस्थित ढ़ंग से किया गया है। ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने भी पूरे आयोजन के लिए गौरव गोयल व पवन गर्ग तथा विकास अग्रवाल समेत आयोजन से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी। व्यवस्थाओं को शानदार बताया। उन्होंने कहा कि यहां का इंतजाम अद्भुत है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *