अमित व दीप्ति के कांवड़ कैंप का

अमित व दीप्ति के कांवड़ कैंप का
Share

अमित व दीप्ति के कांवड़ कैंप का, मेरठ के  बागपत रोड बाईपास चौराहा पर अमित गर्ग मूर्ति वाले व पार्षद श्रीमती दीप्ति गर्ग जी के द्वारा आयोजित कावड़ कैंप के शुभारंभ आज भाजपा के कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने किया। इस मौके पर भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता तथा भारी संख्या में कार्यकर्ता तथा अन्य श्रद्धालुजन तथा दीप्ति गर्ग के वार्ड के लोग भी मौजूद हुए। इससे पूर्व कैंप का शुभारंभ भाजपा प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर भाई  ने पूजन कर एवं रिबन काटकर किया, तत्पश्चात कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने नारियल तोड़कर कैंप का श्रीगणेश किया इस शुभ अवसर पर एमएलसी आदरणीय धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व महानगर अध्यक्ष  ऋतुराज जैन, भाजपा उपाध्यक्ष भाई विवेक रस्तोगी,  क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री  अभय सिंह, संयुक्त व्यापार संघ के बड़े व्यापारी नेतासरदार दलजीत सिंह, संजीव गुप्ता,अनिल अग्रवाल आदि काफी लोग शामिल रहे । कैंप स्थल पर ही अमित गर्ग की फैक्ट्री में उनके द्वारा गौ सेवा हेतु गायों के लिए बनाए गए आशियाने को देखकर भावविभोर हुआ। इससे एक दिन पहले मेरठ के कंकरखेड़ा बाईपास पर भी कैँट विधायक अमित अग्रवाल ने नीरज मित्तल की ओर से कांवड़ियों की सेवार्थ लगाए गए कांवड़ शिविर का शुभारंभ किया। उस कार्यक्रम में महानगर भाजपाध्यक्ष मुकेश सिंहल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संयज त्रिपाठी, महामंत्री अरविंद मारवाडी, गुणेश अग्रवाल और वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहे। इसी प्रकार का भाजपा का एक कैंप पल्लवपुरम में भी लगाया गया है। अरविंद गुप्ता मारवाडी ने बताया कि पल्लवपुरम कैंप का शुभारंभ व पूजा अर्चना पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने की। अरविंद गुप्ता मारवाडी अपनी ओर से निजीतौर पर भी अनेक कांवड कैंपों को सहयोग कर रहे हैं। उनकी व्यवस्था में वह पूरी मदद कर रहे हैं। अनेक कांवड़ कैंप अरिवंद गुप्ता मारवाड़ी के सहयोग से चल रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि यह सब महादेव शिव की कृपा के संभव नहीं है। वही आदेश करते हैं तभी कोई काम पूरी सफलता से संभव हो पाता है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *