एक दिनी बैडमिंटन टूर्नामेंट 13 को

एक दिनी बैडमिंटन टूर्नामेंट 13 को
Share

एक दिनी बैडमिंटन टूर्नामेंट 13 को, ग्लोबल सोशल कनेक्ट का एक दिनी बैडमिंटन टूर्नामेंट  13 नवंबर को होगा। यह जानकारी शुक्रवार को गढ रोड मेरठ स्थित सातफेर में बुलायी गयी प्रेस वार्ता मेंं दी गयी। संस्था के खेल सचिव संतोष पंडित ने कहा कि ये टूर्नामेंट 2 केटेगरी में होगा अंडर 16 एवम अंडर 19 और लड़के , लड़कियों दोनों के लिए होगा । संस्था के दूसरे खेल सचिव अक्षय सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट ओपन है यानी बच्चे अपने विद्यालय , अकादमी या फिर व्यग्तिगत तौर पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । आधार कार्ड के ज़रिए बच्चों का रेजिस्ट्रेशन किया जाएगा । क्वार्टर फाइनल तक 30 पॉइंट का खेल खेला जाएगा । टूर्नामेंट में फेदर शटल कॉक का इस्तेमाल किया जाएगा जो कि संस्था की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी ।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी एवं अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डर डॉक्टर रीटा जैरथ रहेंगी । विशिष्ट अतिथि  गुड्डू गगोल , डीन डॉ देवेंद्र अरोड़ा एवं डॉ रतीश गुप्ता होंगे । टूर्नामेंट का उद्देश्य समाज मे खेल जागरूकता को बढ़ावा देना है । संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने बताया कि संस्था लगातार अलग अलग खेलों के टूर्नामेंट आयोजित करती है। इससे उनका शरीर भी स्वस्थ रहेगा एवम बच्चों में एक अलग ताज़गी का संचार रहेगा । टूर्नामेंट में सहायक हैं कोस्को , माई फिटनेस , स्पोर्ट्स सांता , महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी , हारमनी इन् होटल , स्पोर्ट्स ग्रेल , नीरज मित्तल , पायल फर्नीचर्स , अनजिक किंजन वाटर दिल्ली आदि। इस प्रेस वार्ता में संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह, सचिव रविंद्र प्रधान, स्पोर्ट सचिव संतोष पंडित, अक्षय कुमार, देवराज सोम, पल्लवी सिंह, अभिषेक शर्मा, विपुल सिंघल आदि उपस्थित रहे।यह टूर्नामेंट मवाना रोड स्थित शांतिनिकेतन स्कूल/ चैतन्य विद्यापीठ में होगा। प्रतियोगिता 13 नवंबर 2022 को सुबह 9:00 बजे से होगी। खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन 13 नवंबर 2022 सुबह 9:00 बजे से पहले करा सकते हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *