ग्लोबल कनेक्ट बोले तो पौध संरक्षण

ग्लोबल कनेक्ट बोले तो पौध संरक्षण
Share

ग्लोबल कनेक्ट बोले तो पौध संरक्षण, ग्लोबल सोशल कनेक्ट मेरठ के सदस्यों ने कैलाश प्रकाश स्टेडियम के सामने डिवाइडर पर जो पौधे लगाए थे उनका निरीक्षण किया, डिवाइडर व उसके आस पास साफ सफाई की। आज के कार्यक्रम में नगर निगम के स्थानीय इनस्पेक्टर सुनील मनोठिया  का मुख्य योगदान रहा। पवन गुरु, पाणी पिता, माता धरती महत्त’ श्री गुरु नानक देव जी द्वारा कहे गए ये शब्द गुरबाणी का हिस्सा हैं। यह प्रकृति के प्रति उनका सम्मान तो दिखाते ही हैं, साथ ही मनुष्य को , वायु को , गुरु को, पानी को , पिता और धरती को मां का दर्जा देने की शिक्षा भी देते हैं। हवा, पानी और धरती की दशा सुधारने के लिए सबसे अच्छे साथी पेड़ ही सिद्ध हो सकते हैं। । पर्यावरण को संरक्षित रखने में पेड़ पौधों का अहम योगदान होता है । इसको ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में हरियाली कामयाब रहे इसके लिए संस्था काफी समय से पौधा रोपण करती रही है। पर्यावरण को साफ सुथरा बनाने के लिए संस्था प्रयासरत हैं। सदस्यों ने मुरझा गए पौधों की सिंचाई की एवं जो पौधे मर गए थे उनकी जगह नए पौधे लगाए गये ।  इस मौके पर संस्था अध्यक्षा ऋचा सिंह, विपुल सिंघल, रुद्राक्ष चौधरी , संतोष पंडित आदि उपस्थित रहे

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *