भाजपा विधायक का गांजा के यूज पर बल

भाजपा विधायक का गांजा के यूज पर बल
Share

भाजपा विधायक का गांजा के यूज पर बल, छत्तीसगढ़ के एक भाजपा विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने युवाओं को गांजा व भांग के प्रयोग की नसीहत दी. हालांकि उन्होंने भांग व गांजा को शराब के विकल्प के रूप में चुनने को कहा. भाजपा के इस विधायक का मानना है कि शराब से अपराध को बढ़ावा मिलता है. विधायक ने गौरेला-पेंड्रा-मारवाही जिले में  एक कार्यक्रम के बाद संवादाताओं से मुलाकात में यह बात कही। बांधी, मस्तूरी विधानसभा सीट से विधायक हैं.  राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने उनके इस बयान पर सवाल किया है कि एक जनप्रतिनिधि नशे को बढ़ावा कैसे दे सकता है. अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थ पर रोकथाम संबंधी नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) के तहत गांजा की बिक्री और उपभोग पर प्रतिबंध है, जबकि भांग को कानून के तहत अनुमति प्राप्त है. राज्य में मद्य निषेध के कांग्रेस के चुनावी वादे के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए बांधी ने कहा, ‘हम राज्य विधानसभा में पहले भी यह मुद्दा उठा चुके हैं और 27 जुलाई को इस विषय को फिर से उठाएंगे, जब (कांग्रेस सरकार के खिलाफ विधानसभा में) विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर उस दिन चर्चा करेंगे.  मैंने कहा था कि बलात्कार, हत्या और झगड़े की वजह कहीं न कहीं शराब है, लेकिन मैंने (सदन में) सवाल किया था कि क्या भांग का सेवन करने वाले किसी व्यक्ति ने कभी बलात्कार, हत्या या डकैती की है?’ उन्होंने कहा, ‘शराब को प्रतिबंधित करने के लिए कमेटी गठित की गई है. कमेटी को यह विचार करना चाहिए कि हम भांग और गांजा की ओर कैसे बढ़ सकते हैं. यदि लोग नशा करना चाहते हैं तो उन्हें उस तरह की चीजें परोसी जानी चाहिए.  विधायक की टिप्पणी पर पूछे जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसी भी तरह की लत ठीक नहीं होती. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा विधायक चाहते हैं कि देश में गांजा के सेवन को कानूनी अनुमति दी जाए तो उन्हें केंद्र से इसकी मांग करनी चाहिए.

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *