आदेश फौजी के नेतृत्व में रचा इतिहास

आदेश फौजी के नेतृत्व में रचा इतिहासश्
Share

आदेश फौजी के नेतृत्व में रचा इतिहास, हरिद्वार से गंगाजल लेकर डाक कांवड़ लाने में सरूरपुर खुर्द मेरठ के भोलो ने रचा। इतिहास भारतीय मतदाता संघ के बैनर तले पंडित आदेश फौजी के नेतृत्व में सरूरपुर खुर्द निवासी मोनू वर्मा, चीनू पुनिया, सनी पूनिया, कुलदीप पुनिया,आदि 21भोलों ने 160 किलोमीटर की पैदल यात्रा 6 घंटे 23 मिनट में पुरी की जो डाक कांवड़ का एक रिकॉर्ड है ग्रामवासियों ने ढोंल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया मोनू भोला ने शिवमन्दिर पर झंडा बांधा और पंडित आदेश फौजी एवं अमरसिंह लाकड ,विनोद चौधरी उर्फ राडा,देवेंद्र चौबर,सरनवीर सिंह,अनंगपाल साद,भोलू, रामपाल,मनोज चौधरी, कुंवरपाल चौबर, विरेन्द्र शर्मा आदि ग्रामवासियों ने पुरस्कार स्वरूप 21000 रूपए नगद,एक एक टीशर्ट,एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया इस सभी ग्रामवासियों ने कहा पंडित आदेश फौजी एक ऐसे समाजसेवी है जो आये दिन बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए खेल या अन्य माध्यमों से हौसला अफजाई करते रहते हैं इस दौरान पंडित आदेश फ्रोजन विचार रखते हुए कहा मेरा गांव मेरे लिए सब कुछ है मैं अपने गांव के लिए हमेशा प्रयास करता हूं मेरा गांव हर क्षेत्र में चाहे वह खेल का क्षेत्र हो शिक्षा का क्षेत्र हो राजनीति का क्षेत्र हो समाज सेवा का क्षेत्र हो अव्वल स्थान पर आना चाहिए इसके लिए मैं हमेशा तन मन धन से गांव के साथ खड़ा हूं खड़ा था और खड़ा रहूंगा मेरा गांव मेरी आन बान और शान है। आदेश फौजी के नेतृत्व में सरूरपुर क्षेत्र के इन युवाओं द्वारा रिकार्ड बनाने इतिहास रचे जाने से पूरा क्षेत्र ही नहीं बल्कि तमाम भाजपाई भी बहुत खुश हैं। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आदेश फौजी के रूप में उन्हें एक शानदार फौजी ही नहीं बल्कि भाई और बेटा भी मिल गया है। उन्होंने कहा कि आदेश फौजी इस क्षेत्र के लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं। वह दुख सुख की घड़ी में हमेशा क्षेत्रवासियों के साथ खड़े रहते हैं। लोगों का यहां तक कहना है क्षेत्र का नेतृत्व यदि आदेश फौजी करें तो दिन दूरी और रात चौगनी तरक्की हो जाएगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *