निर्वाणोत्सव मंदिर जी में मनाया गया, श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर असौड़ा हाउस मेरठ में आज गुरूवार को बड़ी ही उत्साह और धूम धाम से श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान जी का निर्वाणोत्सव मंदिर जी में मनाया गया।
आज प्रातः 7:00 बजे हमारे 23वें तीर्थंकर श्री 1008 चिंतामणि पारसनाथ भगवान का 23 किलो का लाडू मंदिर जी में अर्पित करने का सौभाग्य श्री सचिन जैन परिवार को प्राप्त हुआ एवं पारसनाथ भगवान पर शांतिधारा स्वर्ण कलश से करने का सौभाग्य विनोद जैन जी को प्राप्त हुआ एवं रजत कलश द्वारा शांति धारा का सौभाग्य पूनम चंद जैन प्रतीक जैन को मिला एवं श्री शांतिनाथ भगवान पर 3 रजत कलश द्वारा शांति धारा करने का सौभाग्य रमेश चंद परिवार, विपुल संस्कार जैन, संजय सार्थक जैन को मिला तथा 2 किलो 300 ग्राम के 46 लाडू अर्पित करने का सौभाग्य क्रम से सभी भक्तजनों को मिला इन्होंने बड़े ही हर्षोल्लास से इस कार्यक्रम को संपन्न किया। इसके उपरांत भगवान पारसनाथ पर विधान एवं पूजा के साथ 48 अर्घ चढ़ाए गए जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया चवर द्वारा नृत्य किए गए एवं पंच परमेष्ठी एवं पारसनाथ भगवान कीआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सहयोग में सुभाष विपिन मनोज राजपीयूश हेम चंद जैन नवीन राकेश उमेश गौरव सुरेश एवं महिलाओं में आभा शोभा मोनिका सविता सौम्या श्वेता शिल्पी बबीता आदि उपस्थित रहे।