मोहन लाल ने बढ़ाया मेरठ का मान, विश्व नीम महोत्सव में मेरठ के मोहन लाल वर्मा को सम्मानित किए जाने से मेरठ का भी मान बढ़ा है। उन्होंने बताया कि विश्व नीम महोत्सव में मिला सम्मान शुक्रवार 6 अगस्त 2022 को लखनऊ में आयोजित विश्व नीम महोत्सव में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ने विदेशों में नीम उत्पादों को पेटेंट कराने पर चिंता व्यक्त करते हुए देश के वैज्ञानिकों को नीम पर नये शोध करने और नीम उत्पादों का आद्यौगिक उत्पादन बढ़ाने का आवाह्न किया । विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के चीफ जस्टिस डा अफरोज अहमद जी ने कहा मैने खनन क्षेत्र में पौधारोपण में नीम का प्रोत्साहन किया है। नाबार्ड के डा संजय कुमार दोरा ने बताया कि नाबार्ड ने कुछ किसान उत्पादक संगठन को नीम उत्पादन के लिए चयनित कर प्रशिक्षण दिया है। रहीमाबाद आम अनुसंधान केंद्र वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि देश के पांच प्रमुख क्षेत्र में नीम पेंड़ लगाकार डिजिटलाइजेशन पर जोर देते हुए नीम आयल की गुणवत्ता व मात्रा पर शोध किया जा रहा है। विश्व में नीम आयल की बढ़ती मांग को देखते हुए निकट भविष्य में नीम रोजगार का साधन बन सकता है। इस अवसर नीम क्षेत्र में काम करने वाली स्वयंसेवी संगठनों को सम्मानित करने के साथ साथ मुझे भी पर्यावरण क्षेत्र में काम करने के लिए सम्मानित किया गया। इस सम्मान को प्राप्त करने के वाले मोहन लाल वर्मा को मेरठ ही नहीं प्रदेश भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। उनकी वजह से मेरठ का भी मान सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि यह केवल उनका नहीं बल्कि सभी उन लोगों का सम्मान है जो पर्यावरण प्रेमी हैं। इस मौके पर उन्होंने लोगों से कहा कि कम से कम एक पेड़ नीम का जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि नील खुद के लिए, पूरे परिवार के लिए, पड़ौसी व मोहल्ले तथा कालोनी के लिए तथा शहरों के लिए भी बेहद जरूरी है। इसका संरक्षण भी करें, नीम को कटने न दें।