सीनियर पुलिस अफसरों का तिरंगा मार्च, मेरठ कमिश्नरी के तमाम सीनियर अफसर व महकमे के अन्य अधिकारी तिरंगा मार्च में शामिल हुए। पुलिस के इस तिरंगा रूट मार्च का शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसकी पूरे महकमे में जबरदस्त तगड़ी तैयारी है। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में मेरठ पुलिस द्वारा तिरंगा रूट मार्च किया गया। कमाण्ड एडीजी मेरठ जोन मेरठ, आईजी मेरठ परिक्षेत्र मेरठ, एसएसपी मेरठ द्वारा अलग-अलग टुकड़ियों के साथ की गई । एडीजी मेरठ जोन द्वारा आबूलेन, शिवचौक, हनुमान चौक, रजबन बाजार, लाल क्वार्टर, नैंसी चौपला, औघङ़नाथ मंदिर, बालाजी मंदिर, वेस्ट एण्ड रोड, सदर बाजार में फोर्स की टुकड़ी के साथ रूट मार्च किया गया तथा थाना सदर बाजार पर पहुंचकर रूटमार्च का समापन किया गया। उन्होंने थाना सदर बाजार में धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा का माल्यार्पण, बेगमपुल से शुरू होने वाले रूट मार्च की दूसरी टुकड़ी का नेतृत्व आईजी मेरठ परिक्षेत्र मेरठ द्वारा करते हुए बच्चा पार्क, ईव्ज चौपला, इंदिरा चौक, हापुड़ अड्डा गांधी चौक, सूरजकुंड, हंस चौपला, पुलिस लाइन होते हुए अंबेडकर चौक पर समापन । बेगमपुल से दिल्ली रोड की तरफ निकाले जाने वाले रूट मार्च का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा किया गया । उन्होंने फोर्स के साथ सोतीगंज, भैसाली बस अड्डा, जली कोठी, छतरी वाला पीर, घंटाघर, वैली बाजार, कबाडी बाजार, शारदा रोड, गौरीपुरा, मेट्रो प्लाजा होते हुए केसरगंज होकर रूट मार्च निकाला गया, जो शहीद स्मारक पर समाप्त हुआ । इस दौरान सभी टुकड़ियों के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत गीत भी म्यूजिक सिस्टम से बजाये गये । रूट मार्च में एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक, क्षेत्राधिकारी कोतवाली, क्षेत्राधिकारी कैंट, के अलावा छठी वाहिनी पीएसी के असिस्टेंट कमांडेंट भी शामिल हुए । रूट मार्च में थाना सदर बाजार, थाना देहली गेट, थाना कोतवाली, लालकुर्ती के साथ ही पुलिस लाइन से क्यूआरटी की टीम द्वारा रूट मार्च में प्रतिभाग किया गया । इसके साथ ही छठी वाहिनी पीएसी की टुकड़ी रूट मार्च में सम्मिलित हुई तथा केंद्रीय अर्धसैनिक बल की आरएएफ टुकड़ी भी रूट मार्च में सम्मिलित हुई ।