डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने बांटे तिरंगा

डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने बांटे तिरंगा
Share

डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने बांटे तिरंगा, देश भर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राज्यसभा सांसद व प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने मेरठ के न्यू मोहनपुरी स्थित अपने कैंप कार्यालय पर आजादी की 75वीं वर्ष गांठ के मौके पर 75 बाईक सवार जो राष्ट्रीय ध्वज से सुसज्जित थे, उन्हें न्यू मोहनपुरी से लेकर दौराला तक के लिए रवाना किया। इस बाइक सवार रैली का नेतृत्व बड़े किसान नेता राहुल देव ने किया। राहुल देव के नेतृत्व में निकली इस रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। सभी के लिए तिरंगा की व्यवस्था राज्यसभा सांसद ने अपनी ओर से की थी। उन्होंने बताया कि मेरठ शहर के प्रमुख बीस चौराहों को चिन्हित किया गया है। प्रत्येक चौराहे पर तीन-तीन सौ राष्ट्रीय ध्वस्ज वहां से गुजरने वाले लोगों को वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा सभी बीस चौराहों को तिरंगा ध्वज से सजाने का काम भी राज्यसभा सांसद डा. बाजपेयी अपनी ओर से करा रहे हैं। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर जो तिरंगा नजर आ रहे हैं, वो सब व्यवस्था डा. बाजपेयी ने की है। उन्होंने बताया कि मेरठ के जिन चौराहों को चिन्हित किया गया है उनमें कमिश्नरी चौराहा, बच्चा पार्क चौराहा, इंदिरा चौक, ईव्ज चौराह, गांधी आश्रम चौराहा, तेजगढ़ी चौराहा, जेल चुंगी चौराहा और हंस चौराहा शामिल हैं। इन सभी चौराहों को शुक्रवार की देर शाम या कहें रात तक तिरंगा से पाट दिया गया है। वहां लोगों को ध्वज भी प्रदान किए गए। शनिवार को शेष चौराहों पर तिरंगा वितरण व सजावट का काम डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कराया। इस कार्य में सुरेश अग्रवाल, नरेन्द्र उपाध्याय, विवेक वाजपेयी, पंकज राजपूत, संजीव प्रधान, पंकज कश्यप, शगुन शर्मा, संदीप रेवड़ी, विकास मित्तल, अखिलेश शास्त्री, गौरव शर्मा, ललित विश्नोई, हरेन्द्र भारद्वाज, राजू खटीक, शिवा वैद्य, निशांत धवन, पंकज गुप्ता, ओम कुमार त्यागी, कैलाश नागर, रजनीश पुंडीर, नरेश शर्मा, मृदुल चौधरी, मनोज गुप्ता आदि भी शामिल रहे। डा. बाजपेयी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत की भी जोरदार तैयारी की गई है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *