कमिश्नर ने किया विमोचन, देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मंडलायुक्त श्री सुरेन्द्र सिंह ने मेरठ हेरिटेज दर्पण पुस्तक का विमोचन कमिश्नरी सभागार मे किया l जिसके लेखक डॉ मनोज कुमार गौतम उप निदेशक गोरखपुर संग्राहालय है व मिशिका सोसाइटी ने मेरठ पब्लिक स्कूल के सहयोग से प्रकाशित किया है। इस पुस्तक के माध्यम से मेरठ जनपद के सभी महाभारत कालीन,1857की आजादी, रामायण कालीन दार्शनिक स्थलों की जानकारी व धरोहरों की जानकारी मिलेगी। इस पुस्तक में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी अपना शुभकामना सन्देश दिया है व जिज्ञासुओ के लिए मिल का पत्थर बताया है। मेरा शहर मेरी पहल के अमित नागर ने बताया कि यह पुस्तक मेरठ की जानकारी को लेकर एक मील का पत्थर है। इसको काफी परिश्रम व लगन से तैयार किया गया है। इसमें समग्र जानकारी दी गई है। इस प्रकार की पुस्तकें पाठयक्रम में शामिल की जाए तो बेहतर होगा। बच्चों का क्रांतिकारी मेरठ भूमि को लेकर ज्ञानवर्धन होगा।