CCSU पहुंचे विशेष कार्याधिकारी

CCSU पहुंचे विशेष कार्याधिकारी

CCSU पहुंचे विशेष कार्याधिकारी, कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश के विशेष कार्याधिकारी पंकज लक्ष्मण जानी ने ‘शुक्रवार को मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न विभागों, छात्रावासों, केन्द्रीय मूल्यांकन भवन, खेल मैदान, कुश्ती स्टेडियम, पुस्तकालय आदि का सघन भ्रमण किया। उन्होंने विश्वविद्यालय की कुलपति एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की । बैठक में विश्वविद्यालय के प्रवेश, परीक्षा, परिणाम, वित्त, इंफ्रास्ट्रक्चर पुस्तकालय आदि के बारे में गहन चर्चा की तथा अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इसके उपरान्त विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ एपलाइड साइंस हॉल में विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने शीघ्र ही प्रस्तावित नैक मूल्यांकन के  विस्तार से सभी क्राइटएरिया पर बिन्दुवार वार्ता की। उन्होंने पठन-पाठन, शोध, एक्सटाªकरिकुलर एक्टिवटी, खेल इत्यादि की उपयोगिता एवं महत्ता पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से उनकी समस्याएं एवं सुझावों को भी सुना। उन्होंने विश्वविद्यालय के रख-रखाव, इंफ्रास्ट्रक्चर, सुविधाओं की प्रशंसा भी की। इसके बाद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पारदर्शिता हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी छात्र-छात्राओं को समय से अंकतालिका एवं डिग्री प्राप्त हो इसके लिए गम्भीर प्रयास करने चाहिए। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के फीडबैक तथा सुझाव भी प्राप्त किए। अपराहृ तीन बजे बृहस्पतिभवन में विद्यार्थियों के साथ संवाद किया।  उन्होंने खेल मैदान को और अधिक व्यवस्थित करने के लिए कई सुझाव दिये। इसके बाद सर छोटूराम इंस्टीट्यूट आफ इन्जीनियरिंग एंड टेक्नालाजी, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, टॉक्सिकोलोजी विभाग की प्रयोगशालाएं देखी एवं शोधार्थियों से गहन चर्चा की। छात्राओं से वार्ता करते हुए उन्होंने भोजन, पानी, बिजली इत्यादि के बारे में पूछा जिस पर छात्राओं ने सभी सुविधाओं को उत्तम बताया। डॉ॰ जानी वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप छात्रावास एवं डॉ॰ अम्बेडकर छात्रावास पहुंचे जहां पर उन्होंने छात्रों के कमरे में जाकर सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।इस भ्रमण के दौरान उनके साथ  कुलपति प्रो॰ संगीता शुक्ला, प्रतिकुलपति प्रो॰ वाई॰ विमला, कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार, कुलानुशासक प्रो॰ बीरपाल सिंह, प्रो॰ प्रशांत कुमार, विश्वविद्यालय अभियंता मनीष मिश्रा, विकास त्यागी, मनेाज कुमार रहे।

@Back Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *