पीरों की मुक्ति भी गोरक्षनाथ से, मेरठ। सदर बाजार स्थित धर्मपुरी में शनिवार को भादो नवमी के शुभ अवसर पर गुरु गोरक्षनाथ सिद्ध पीठ पर गुरु परिवार एवं उनके सेवकों ने गुरु गोरक्षनाथ जी का विधि विधान से धूना चेताया सिद्ध पीठ के सेवक गौरव नाथ अभिषेक व अमित ने गुरु गोरखनाथ जी का दरबार फूलों से सजा कर बाबा जी को रोट चढाया। वहीं गुरु जी से परिवार एवं उनके सेवकों के लिए सुख शांति की कामना की। गुरु चालिसा पाठ व आरती के बाद सभी ने माथा टेक कर गुरु से आशिर्वाद लिया। इस अवसर पर गुरु गोरक्षनाथ सिद्ध पीठ के सेवक गौरव नाथ ने बताया कलयुग में हजारों वर्षों से धरती पर भटक रही अकाल मृत्यु प्राप्त प्रेत आत्माओं को मुक्ति केवल गुरु गोरखनाथ की दे सकते है वहीं उन्होंने बताया सैैकड़ों सालों से मिट्टी के ढेरों में दबे अपने को पीर बने बैठे भी गुरु गोरखनाथ के दरबार में मुक्ति मांगने के लिए चक्कर लगाते है उनका कहना है जो खुद अपने को मुक्त नहीं करा पाया उसकी ढयोंंडीयों पर माथा रगडने वाले बडे मक्कड जाल में फंसकर रह जाते है । गौरव नाथ ने बताया की गुुुरु गोरखनाथ की सच्चे मन सेवा करनेवाले तथा उनकी शरण में आये जीव को अकाल मृत्यु छु नहीं सकती। शरीर बिमारीयों से मुक्त रहता है वहीं शत्रुओं द्वारा आसुरी शक्तियों से किए गए हमले का उस पर कोई असर नहीं होता है। इस अवसर पर अमित,गीता देवी, सुुुनीता, रजनी अमरीष गर्ग चिंंटू आदि लोगों मौजूद रहे।