ट्रेन से गिरकर दो की मौत

ट्रेन से गिरकर दो की मौत
Share

ट्रेन से गिरकर दो की मौत, नई दिल्ली हावडा रूट पर चलती ट्रेन से गिरकर दो युवकों की मौत हो गयी। हालांकि यह पता नहीं चला सका है कि यह हादसा खुद युवकों की लापरवाही से हुआ है या कोई अन्य कारण है।  दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर कंचौसी झींझक के बीच में अलग-अलग जगहों पर दो अज्ञात युवकों के शव पड़े मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस अज्ञात युवकों को ट्रेन से गिरने की आशंका जता रही है। कंचौसी रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर दूर पश्चिम की ओर ढिकियापुर गांव के पास रेलवे ट्रैक के समीप शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इटावा से कानपुर की ओर जा रही मेमो ट्रेन के ड्राइवर ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर अखिलेश कुमार को दी। सूचना पर पहुंची कंचौसी चौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। चौकी इंचार्ज अविनाशचंद्र ने बताया है कि अज्ञात युवक की उम्र लगभग चालीस वर्ष के बीच प्रतीत होती है। और वह सफेद शर्ट व काला पैंट पहने था। वहीं दूसरा अज्ञात युवक शव कंचौसी व झींझक बीच रानेपुर गांव के पास मिला। जनपद/जिला कानपुर देहात थाना मंगलपुर कंचौसी चौकी प्रभारी जितेंद्र तिवारी ने अज्ञात युवक के शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा है। अज्ञात युवक का शव क्षतविक्षत था। दोनों अज्ञात युवकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए शव को मोर्चरी में रखा जाएगा। कहा है कि युवक के शरीर पर लगे जख्मों से अनुमान लगता है कि वह किसी चलती ट्रेन से गिरा हुआ है। गुरुवार की देर रात वह किसी ट्रेन से गिरा होगा। पुलिस द्वारा शिनाख्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *