महंगा होता जा रहा कार का शौक

Share

महंगा होता जा रहा कार का शौक, कारों में चलना अब महंगा होता जा रहा है। केवल पेट्रोल या डीजल ही नहीं ईधन के दूसरे साधनाें में मूल्य वृद्धि के चलते कार रखने का शौक महंगा पड़ता जा रहा है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) के दाम एक हफ्ते में फिर दूसरी बार बढ़ाए हैं। PNG के रेट में 4 रुपए 25 पैसे और CNG के रेट में ढाई रुपए की वृद्धि की गई है। यह मूल्यवृद्धि गुरुवार सवेरे 6 बजे से लागू हो गई। इससे लाखों उपभोक्ताओं को एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। नई दर के अनुसार, अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में ढाई रुपए मूल्यवृद्धि के बाद सीएनजी 74.17 रुपए प्रति किलो मिलेगी। मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में इसका रेट 78.84 रुपए प्रति किलो हो गया है। सबसे महंगी सीएनजी कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में हो गई है। इन तीनों जिलों में आईजीएल कंपनी की सीएनजी 83.40 रुपए किलो मिलेगी। हालांकि फिर भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अंदर सीएनजी का रेट सबसे कम है, जहां वह 71.61 रुपए किलो में उपलब्ध होगी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पीएनजी के रेट 4 रुपए 25 पैसे प्रति एससीएम बढ़ाए हैं। दिल्ली में इसकी कीमत 45.86 रुपए होगी। जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी 45.96 रुपए प्रति एससीएम होगी। दो हफ्ते के अंदर पीएनजी के दाम 10 रुपए 10 पैसे तक बढ़ाए गए हैं। इससे पहले इन जिलों में सीएनजी के रेट 7 अप्रैल की सुबह-सुबह ढाई रुपए बढ़ाए गए थे। यानि एक हफ्ते में दूसरी बार रेट बढ़ा है। आंकड़े देखें जाएं तो हर सातवें दिन इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा सीएनजी के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। अगस्त-2021 में इसका रेट 49.90 रुपए प्रति किलो था। यानि सिर्फ आठ महीने में इसके रेट साढ़े 24 रुपए किलो तक बढ़ गए हैं। लगातार हो रही मूल्य वृद्धि पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

नगर निगम में कांग्रेस के पार्षद व कार्यकारिणी उपाध्यक्ष रंजन शर्मा प्रभाकर ने इसको आम आदमी की कमर तोड़ना करार दिया है। उन्होने कहा कि महंगाई के मुददे पर सरकार फैल हो चुकी है।केंद्र से आम आदमी के लिए राहत की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा के जो नेता महंगाई के मुददे पर नागिन डांस किया करते थे उन्हें अब सांप सूंघ गया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *