राज्यमंत्री ने किया मेडिकल में उद्धाटन, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ से सम्बद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय के रक्त कोष ने मेडिकल कॉलेज मेरठ के टीकाकरण केंद्र, नयी लाइब्रेरी मेडिकल कॉलेज कैम्पस एवम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हापुड़ में रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमे कुल 180 लोगों ने पंजीकरण कराया तथा कुल 173 यूनिट रक्त दान हुआ। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के पावन उपलक्ष्य पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत देश व्यापी रक्तदान अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके क्रम में मेडिकल कॉलेज रक्त कोष ने स्वैक्षिक रक्तदान शिरिव आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री ऊर्जा एवम वैकल्पिक ऊर्जा उत्तर प्रदेश सरकार डॉ सोमेंद्र तोमर के कर कमलों द्वारा संपादित किया गया मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता एवम माननीय मंत्री जी ने फीता काटकर कर शिविर को प्रारंभ किया। प्रभारी अधिकारी रक्त कोष डॉ विजय कुमार तथा सह प्रभारी अधिकारी डॉ प्रिया गुप्ता के देख रेख में रक्त दान शिविर सफलता पुर्वक सम्पन्न हुआ। लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल शिविर में पहुंच कर युवाओं के रक्तदान के प्रति जोश की सराहना की। मेडिकल कालेज प्रशासन सभी रक्त दाताओं का सदा आभारी रहेगा। इस अवसर पर डॉ के एन तिवारी, डॉ सुधीर राठी, डॉ उर्मिला कार्या, डॉ निधी वर्मा, डॉ प्रीती सिंह, डॉ प्रीति सिन्हा, डॉ कृष्ण गोपाल, डॉ अरुण नागतिलक, डॉ गौरव गुप्ता, डॉ राजकुमार गोयल, डॉ विभु साहनी, डॉ प्रेम प्रकाश मिश्रा, डॉ विदित दीक्षितआदि उपस्थित रहे। रक्त कोष कौंनस्लर रश्मि विष्ट, रक्तदान लैब टेक्नीशियन अंशुमान राघव, सुरेंद्र सिंह एवम स्टाफ नर्स प्रिया शर्मा, प्रीती कौशिक तथा डी एम एल टी के छात्र छात्राओं का सराहनीय सहयोग रहा।