अनुज के हाथों राम लीला का उद्धाटन, बागपत के कस्बा अमीनगर सराय में सालों से चली आ रही राम लीला का उद्धघाटन भाजपा के युवा नेता तथा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ मेरठ के महानगर महामंत्री अनुज मित्तल ने फीता काटकर किया। इस मौके पर अनुज मित्तल ने भक्ति भाव से प्रभु श्रीराम के स्वरूपों की आरती की। श्रीराम के प्रति उनकी अगाध श्रद्धा इस आरती में आसानी से देखी जा सकती थी। इससे पूर्व अनुज मित्तल जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो अमीनगर सराय के पहले से वहां मौजूद तमाम वरिष्ठ नागरिकों, समाजिक कार्यकर्ताओं व हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग तथा संगठन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया। सभी ने गर्म जोशी से अनुज मित्तल का स्वागत किया। राम लीला के आयोजकों ने भी अनुज मित्तल का श्रीराम नाम का पटका पहनाकर व चित्र भेंट का सम्मान किया। युवा भाजपा नेता ने राम लीला के आयोजकों को आश्वासन दिया कि उनके लिए जो भी सेवा होगी वह करेंगे। उनकी इस बात का सभी तालियां बजाकर स्वागत किया। अनुज मित्तल ने कहा कि यदि तालियां बजानी हैं तो हिन्दू समाज की एकजुटता के लिए बजायी जानी चाहिए। श्रीराम का जयघोष किया जाना चाहिए। अनुज मित्तल की यदि बात की जाए तो उनका नाम किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है। सामाजिक कामों में अनुज मित्तल हमेशा ही आगे रहे हैं। उनके पहचान केवल अमीनगर सराय या बागपत में आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजनों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि मेरठ सहित वेस्ट यूपी के तमाम जनपदों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में वह बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। तमाम संगठन जो धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं वो सभी अनुज मित्तल को अपने बीच देखना चाहते हैं। वहीं दूसरी ओर अनुज मित्तल का कहना है कि यह भी यह सब ईश्वर की इच्छानुसार ही वह करते हैं।जैसी भी प्रभु की इच्छा होती है, वह अपना योगदान देते हैं।