व्यापार बंधु की बैठक है या मजाक

व्यापार बंधु की बैठक है या मजाक
Share

व्यापार बंधु की बैठक है या मजाक, व्यापार बंधु की बैठक को मजाक बनाने का आरोप अधिकारियों पर लगाते हुए व्यापारियों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। इसको लेकर हंगामा हुआ, हालांकि बाद में व्यापारी बैठक में शामिल हो गए। डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में  व्यापार बंधु बैठक का आयोजन विकास भवन में किया गया। सीएफओ मेरठ, सीईओ मेरठ, चंद्रपाल तिवारी सचिव मेरठ विकास प्राधिकरण , ममता मालवीय अपर नगर आयुक्त नगर निगम, अनिल वर्मा अधिशासी अभियंता बिजली विभाग मौजूद रहे। बैठक में भाग लेने आए व्यापारियों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।  व्यापारियों का कहना था कि पिछले 3 साल से किसी भी प्रकरण को अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा रहा है ,सभी प्रकरण में खानापूर्ति कर अगले माह के लिए टाल दिया जाता है, जिसे लेकर सभी व्यापारियों में रोष था। डीएम के  के बाद बैठक शुरू हो सकी।  जिलाधिकारी ने कहा कि वह अधिकांश मुद्दे जो उनके स्तर से निपटाए जा सकते हैं वह निपटाने की भरपूर कोशिश करेंगे तथा साथ ही नगर निगम के अधिक मुद्दे होने पर उन्होंने एक बैठक व्यापारियों की नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा से बात कर नगर निगम में तय की। विष्णु दत्त पाराशर जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल मेरठ ने राजकीय इंटर कॉलेज की दीवार के सहारे सड़क की ओर अवैध अतिक्रमण को हटाकर गाड़ियों के लिए पार्किंग का प्रस्ताव रखा । जिस पर अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय  ने कहा कि इस पार्किंग के लिए टेंडर तैयार कर लिया गया है और शीघ्र ही अतिक्रमण हटाकर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। विनोद त्यागी सरावा ने  तनेजा फुटवियर के मालिक सुनील तनेजा द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण कर सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण के आरोप लगाए। विपुल सिंघल  ने गढ़ रोड मेरठ स्थिति डिग्गी चौक से आबू नाले तक सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण कराए जाने को कहा। इस मौके पर विष्णु दत्त पाराशर, विनोद त्यागी ,विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, उमेंद्र चंद्र, अकरम गाजी ,रजनीश कौशल, विनेश जैन सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *