भारतीय योग संस्थान का 56वां शिविर

Share

भारतीय योग संस्थान का 56वां शिविर, शामली। भारतीय योग संस्थान द्वारा 56वे स्थापना रोग निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शोभित वालिकया की रिपोट: 
गुरूवार को शहर के तालाब रोड स्थित जैन धर्मशाला में भारतीय योग संस्थान जिला शामली ने  रोग निवारण शिविर का आयोजन किया। मुख्य अतिथि वेद प्रकाश राठी, योगेश शर्मा व तरुण जैन रहे। जिन्होने मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित किया। जिला मंत्री अलका जैन, अशोक गोयल द्वारा योग के महत्व प्रकाश डाला। वेद प्रकाश ने सभी साधक व साधिका को जोड़ों के दर्द, घुटनों के दर्द, मांसपेशियों के बारे में योग के माध्यम से सूक्ष्म रूप से योग क्रिया कराई। जिससे किसी को डॉक्टरों के पास जाने की आवश्यकता न पड़े।  डिप्रेशन से बचे हैं। हड्डियों और मांसपेशियों के संबंध एक दूसरे का सहारा होता है। भारतीय योग संस्थान की पद्धति है कि अपने आप स्वस्थ रहें दूसरों को स्वस्थ रखें। उन्होने ताड़ासन, श्वासन, सेतुबंध आसन, और हंसी का व्यायाम कराया। योगेश शर्मा ने मन की बात के माध्यम से कहा कि भगवान सबके अंदर बैठा है।  इस अवसर पर जिला मंत्री अलका जैन, जिला संगठन मंत्री अशोक गोयल, क्षेत्रीय प्रधान अमरीश कौशिक, शैलेंद्र चैधरी, कृष्णपाल सिंह, डिंपल पाठक, इंदु जैन, शिमला पांचाल, सुनीता विजयलक्ष्मी, कमलेश जैन, पूनम खत्री, सुमन पाठक, सुमित्रा पांचाल, पुष्पा जैन, रेखा जैन, रेनू जैल आदि मौजूद रहे।

जन्म कल्याणक पर भंडारा


शामली। महावीर भगवान के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में जैन समाज द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।  इससे पूर्व प्रभात फेरी निकाली गई, जबकि देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। गुरूवार को जैन समाज द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन पर्व पर शहर के तालाब रोड स्थित श्री महावीर जिनालय मंदिर से सवेरे एक प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद वीतराग पाठशाला के बच्चों द्वारा प्रक्षाल के समय विशेष वाद्य यंत्र सुनाये गए। उत्सव  महामंत्र नवकार की जाप किया गया।  शिव चैक पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,  देर शाम भगवान महावीर के भजनों का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिला, पुरूषों तथा बच्चों ने भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जेके जैन, मोहित जैन, पंकज जैन, शरद जैन, सचिन जैन, निखिल जैन, नमित जैन, रोहित जैन आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *