तवादला एक्सप्रेस रवाना-दीपक डीएम मेरठ

तवादला एक्सप्रेस रवाना-दीपक डीएम मेरठ
Share

तवादला एक्सप्रेस रवाना-दीपक डीएम मेरठ, प्रदेश सरकार ने शुक्रवार सुबह कई जिलों के जिलाधिकारी के तबादले किए हैं। इसमें मेरठ के जिलाधिकारी के बालाजी को भी प्रतीक्षारत कर दिया गया है। उनके स्थान पर सिद्धार्थनगर के डीएम दीपक मीणा को मेरठ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। दीपक मीणा मेरठ के 60वें जिलाधिकारी होंगे। बता दें कि के.बालाजी मेरठ में 13 सितंबर 2020 से तैनात थे। इस तैनाती के दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव, एमएलसी चुनाव कराए। बताया गया कि के बालाजी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने शासन में फाइल लगाई है। इसलिए अभीप्रतीक्षारत रखा गया है। मेरठ के नए डीएम बने 2011 बैच के आईएएस दीपक मीणा का पश्चिमी यूपी से गहरा नाता रहा है। ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग 2012 में अलीगढ़ में हुई थी। इसके बाद ये आजमगढ़ में जॉइंट मजिस्ट्रेट बने। यहां के बाद फिर अलीगढ़ में कुछ महीने के लिए जॉइंट मजिस्ट्रेट रहे। 14 अगस्त 2014 से 10 अक्टूबर 2014 तक सीडीओ बुलंदशहर रहे। 19 अक्तूबर 2014 से 12 अप्रैल 2015 तक सीडीओ अलीगढ़ रहे। यहां के बाद सीडीओ आगरा, मैनपुरी और सहारनपुर रहे। 26 अप्रैल 2017 को श्रावस्ती जिले के डीएम बने और 8 जून 2019 को सिद्धार्थ नगर के डीएम बने। दीपक मीणा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले है। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल में बीटेक किया है।
नगर आयुक्त का भी तबादला
मेरठ के नगर आयुक्त का भी तबादला कर दिया गया है। नगर आयुक्त मनीष बंसल को संभल का जिलाधिकारी बनाया गया है।

इनके अलावा शासन ने  आईपीएस विकास वैद्य हाथरस के नए पुलिस कप्तान बनाए गए हैं। सहारनपुर ग्रामीण के अपर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा को चित्रकूट का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को कुशीनगर का पुलिस कप्तान बनाया गया है। जबकि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रहे सचिन्द्र पटेल को वेटिंग में डाल दिया गया है। इसी तरह बलरामपुर के एसपी हेमंत कुटियाल को एसएसपी बनाकर मुरादाबाद में तैनाती दी गई है। मुरादाबाद के एसएसपी रहे बबलू कुमार को तैनाती नहीं मिली है और उन्हें प्रतीक्षा सूची में दाल दिया गया है. हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को अमरोहा का पुलिस कप्तान बनाया गया है। जबकि अमरोहा की पुलिस अधीक्षक रहीं पूनम को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *