सीबीआई ने की जयपाल व त्यागी से पूछताछ, कैंट बोर्ड मेरठ के भर्ती व प्रमोशन घोटाले को लेकर सीबीआई की टीम ने बोर्ड के कार्यालय अधीक्षक जयपाल तोमर व सेनेट्री सेक्शन हेड को तलब कर लंबी पूछताछ की है। इसके बाद से कैंट बोर्ड के अफसरों व नीचे के स्टाफ में अफरा-तफरी का माहौल है। अगली बारी कैंट बोर्ड के बड़े साहब हो होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। साथ ही यह भी कि कैंट बोर्ड से जुड़े कुछ अन्य घपले व घोटालों में पूछताछ के लिए भी सीबीआई का होमवर्क अंतिम चरण में माना जा रहा है। अपुष्ट सूत्रों की मानें तो सीबीआई द्वारा तलब किए जाने के बाद दो दिन पहले कैंट बोर्ड के ओएस जयपाल तोमर व एक दिन पहले सेनेट्री सेक्शन हेड वीके त्यागी को पूछताछ के लिए सीबीआई आफिस बुलाया गया था। दोनों वहां गए भी थे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं कि पूछताछ में क्या सवाल जवाब हुए हैं। माना जा रहा है कि भर्ती घोटाले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए सेनेट्री सुपरवाइजर संजय ने जिन-जिन के नाम भर्ती के नाम पर धन उगाही में सीबीआई अफसरों को बताए हैं उन सभी पूछताछ के लिए तलब किए जाना है। इस कड़ी में कैंट बोर्ड के बड़े साहब का नाम भी होने की संभावना को खारिज नहीं किया जा रहा है। जानकाराें का कहना है कि यदि बड़े साहब को भी पूछताछ के लिए तलब किया जाता है तो फिर मामला जेल भेजे गए सुपरवाइजर संजय से इतर वाकई गंभीर है और सीबीआई जब किसी को पूछताछ के लिए बुलाती हैा तो उसकी अगली कड़ी बुकिंग यानि जेल ही होती है, ऐसा अनुमान है। किसे है जरूरत एंट्री सिपेट्री बेल की: इन दिनों कैंट बोर्ड के स्टाफ में आफिस के एक बड़े साहब के सीबीआई के हाथों गिरफ्तारी की आशंका के मददे नजर एंट्री सिपेट्री बल के लिए इलाहाबाद तक का चक्कर लगाने की बात भी सुनने मे आ रही है। बोर्ड के ये साहब इसी कबायद में कई दिन से अवकाश पर चल रहे थे। सोमवार को ही डयूटी पर लौटे हैं।
@Back Home