आला पुलिस अफसर सड़कों पर, आम आदमी सकून, शांति व सुरक्षा के साथ रहे। अपराधियों में कानून व खाकी का खौफ रहे। अपराध करने से पहले कोई भी हजार बार सोचे, इसीलिए आला पुलिस अफसर बुधवार को सड़कों पर उतरे। उन्होंने फुट मार्च किया। ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे और अपराधियों में खौफ तारी रहे। मेरठ में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु राजीव सभ्भरवाल अपर पुलिस महानिदेशक, प्रवीण कुमार मेरठ जोन मेरठ, रोहित सजवाण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जितेन्द्र श्रीवास्तव एसपी ट्रैफिक, रूपाली राय सीओ सदर के अलावा अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। इस मौके पर आला अफसरों का यह फुट मार्च शहर के बेगमपुल इलाके से शुरू होकर हापुड़ स्टैंड के घनी आबादी वाले इलाके तक पहुंचा। इससे लोगों में पुलिस अफसरों व फोर्स के प्रति आदर व सम्मान देखा गया। सभी ने इसकी सराहना की। वहीं दूसरी ओर फुट मार्च में शामिल आला अधिकारियों ने पुलिस फोर्स को आवश्यक निर्देश भी दिए। दरअसल गंगा स्नान को देखते हुए भी पुलिस फोर्स अलर्ट पर है। एडीजी, आईजी जोन, एससपी, एसपी देहात, एसपी ट्रेफिक जिन पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी शहर को स्मूथली चलाने की है तथा उनके अलावा सीओ सदर सरीखे तमाम अधिकारी दीपावली से पहले से लगातार आन दा रोड हैं। यह इनकी मेहनत व परिश्रम का ही नतीजा है जो सारे पर्व शांति पूर्वक संपन्न हो पा रहे हैं। कहीं से भी रत्तीभर भी कोई विध्न बाधा जैसी सूचना नहीं।