मेडिकल में मरीज सुरक्षा पर वर्कशॉप

Share

मेडिकल में मरीज सुरक्षा पर वर्कशॉप, एलएलआरएम मेडिकल कालेज मेरठ में चिकित्सा आयोग के निर्देश देश व्यापी कार्यक्रम के तहत 17 से 25 सितंबर तक अंतर्राष्ट्रीय मरीज सुरक्षा कार्यक्रम पर वर्कशॉप आयोजित की गयी है। मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के निर्देशानुसार देश भर के सभी मेडीकल कालेजों मे  17 सितंबर से 25 सितंबर तक अन्तर्राष्ट्रीय मरीज़ सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है| जिसमे सभी विभागों मे मरीजो के इलाज मे सावधानी बरतने के बारे मे अबगत कराया जाना है| छात्रो एवं चिकित्सीय स्टाफ को मरीजो की सुरक्षा के बारे मे नये रचनात्मक माध्यम से बताया जाए। मरीजो की सुरक्षा मे मरीज़ों की सही पहचान, स्टाफ संचार में सुधार, दवाओं का सुरक्षित उपयोग, अलार्म का सुरक्षित रूप से उपयोग, संक्रमण की रोकथाम, रोगी सुरक्षा जोखिमों की पहचान एवं सर्जरी में गलतियों की रोकथाम शामिल है| लाला लाजपत राय मेडीकल कालेज मेरठ मे विभिन्न विभागों द्वारा चिकित्सको, स्टाफ नर्सो एवं मरीजो मे जागरूकता लाने के लिए कार्यशालाये आयोजित की जा रही है| इसी श्रंखला मे  मेडीकल कालेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की सहआचार्य डॉ नीलम गौतम एवं फिजियोलॉजी विभाग की सहआचार्य डॉ मेघा कुलश्रेष्ठ एवं सहआचार्य अलका श्रीवास्तव द्वारा पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिससे मेडीकल की पढाई कर रहे विद्यार्थियों मे मरीजो की सुरक्षा ही सर्वोपरि है कि भावनाए उजागर की जा सके| प्रतियोगिता मे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया| आचार्य डॉ प्रीती सिन्हा (एनाटोमी), आचार्य डॉ मोनिका शर्मा (फार्माकोलॉजी ), आचार्य डॉ तनवीर बानो एवं आचार्य डॉ संजीव कुमार (कम्युनिटी मेडिसिन) प्रतियोगिता के जज रहे| स्लोगन प्रतियोगिता के प्रथम विजेता संचिता (2020 बैच), द्वितीय विजेता लक्षिता सिंह (2021 बैच), त्रितीय विजेता निधि (2020 बैच) रहीं| पोस्टर प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार विजेता अमरीन पवार और अवनीत दत्ता, द्वितीय विजेता माही जरोवर ,पलक सिंह एवं मानसी गंगवार एवं त्रितीय विजेता साहिफा मरियम (2023 बैच ) रहे| सभी पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र दे कर सम्मनित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ आर. सी. गुप्ता ने सभी छात्रो को प्रोत्साहित किया पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। डा गुप्ता ने कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग एवम फिजियोलोजी विभाग के साझा प्रयास से आयोजिय की गई प्रतियोगिता के लिए दोनों ही विभागों की सराहना की।

हेल्दी बेबी को दिए गिफ्ट

एलएलआरएम मेडिकल की ओर से आयोजित हेल्दी बेबी प्रतियोगिता में सभी बच्चों को गिफ्ट बांटे गए।  मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा सूरजकुंड स्थित नगरीय स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र पर पोषण अभियान मिशन 2023 का आयोजन किया गया। भारत सरकार द्वारा पूरे सितंबर माह को इस अभियान के लिए समर्पित किया गया है| “सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत” के उद्देश्य के साथ बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य पर बल दिया गया है। डॉ. सीमा जैन आचार्य एवं विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत हेल्दी बेबी, हेल्दी चाइल्ड प्रतियोगिता का आयोजन केंद्र पर किया गया तथा चार सबसे स्वस्थ बच्चों, 2 वर्षीय अवन्या, 5 वर्षीय कुंज, 4 महीने की लक्षिका और ढाई वर्ष के कनिष्क को पुरस्कृत किया गया। डॉ नीलम सिद्धार्थ गौतम स्वास्थय केंद्र अधिकारी ने इस प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया तथा सही पोषण से ही देश रोशन का संदेश दिया।  डॉ. अनिला वर्गिस ने आजकल जंक फूड के बढ़ते गलत चलन का बढ़ावा न देकर हेल्दी फूड खाने की जानकारी दी। डॉ. पारूल चौधरी ने बच्चों को सही आहार, पौष्टिक आहार खिलाने के बारे में जानकारी दी।  डॉ तनवीर बानो एवं डॉ संजीव कुमार के नेतृत्व में डॉ. सरताज, डॉ. रवि बंधु एवं सभी इंटर्न ने 15 दिनों तक सूरजकुंड में कैंप लगाकर 65 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा सही खान-पान के लिए परामर्श दिया | इस आयोजन में डॉ. प्रगति, श्रीमति मंजू यादव एवं सोनू ने भी योगदान किया। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर. सी. गुप्ता ने कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *