मसीहा साबित हुए सम्राट मलिक, अरसे से परेशान घूम रहे स्टूडेंट के लिए सपा के कदावर नेता सम्राट मलिक मसीहा साबित हुए। दरअसल मेरठ के सीआरटी कॉलेज बाईपास में लगातार नर्सिंग अंतिम वर्ष के छात्रों को परेशान किया जा रहा था। इसकी बात की जानकारी इन स्टूडेंट ने सपा नेता सम्राट मलिक को दी। इसके बाद सोमवार को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक के नेतृत्व में छात्रों ने सीआरटी कॉलेज के डीन व एनम की प्रिंसिपल का घेराव किया तथा छात्रों की समस्या का समाधान कराया छात्राओं का कहना था कॉलेज फीस जमा करने के बाद भी उनका एडमिट कार्ड नहीं दे रहा है प्रिंसिपल छात्रों को परीक्षा देने से रोक रहे हैं तथा छात्राओं का टॉर्चर कर रहे हैं सभी छात्राओं के एडमिट कार्ड देने के लिए एक दिन का समय दिया है। अगर छात्रों की समस्या का समाधान आज नहीं हुआ तो 2 दिन बाद कॉलेज की छात्राओं के साथ सम्राट धरने पर बैठेंगे। मनीष बावरा, हैपी चपराणा, दीपक, संदीप, दीपा भी मौजूद रहे। छात्रों ने बताया कि सम्राट उनके लिए बड़ा सहारा बनकर आए हैं। वो सब अब उनके पीछे हैं।