नसीम के सामने उलझे कांग्रेसी

नसीम के सामने उलझे कांग्रेसी
Share

नसीम के सामने उलझे कांग्रेसी, मेरठ। कांग्रेस के पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी के सामने कांग्रेसियों की गुटबाजी छिपी नहीं रह सकी।
कार्यक्रम निपटने के बाद जब तमाम कांग्रेसी अपार चैंबर से नीचे उतर रहे थे तभी जुबेर नसीम और शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद अंसारी के बीच हॉट टॉक हो गई। कांग्रेसियों की यह हालत तो तब है जब इससे कुछ ही मिनट पहले नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने गुटबाजी को लेकर कांग्रेसियों को जमकर फटकार लगायी थी। यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस में या तो गुटबाज रहेंगें या वह खुद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह देखकर अच्छा लगा कि जिला व शहर कांग्रेस अध्यक्ष एक साथ नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जुबेर नसीम व जाहिद की हॉट टॉक के पीछे युगांश राणा खेमे द्वारा कुछ लोगों को पार्टी ज्वाइन कराना माना जा रहा है। कांग्रेसी इसको युगांश राणा एंड़ ग्रुप के लिए लीड मान कर चल रहे हैं। इससे पूर्व करीब एक बजे नसीमुददीन सिद्दीकी अपार चैंबर पहुंचे। इस मौके पर तमाम वो कांग्रेसी भी नजर आए जो कभी नजर नहीं आते। इसको स्थानीय निकाय चुनाव का साइड इफैक्ट माना जा रहा है। दरअसल महापौर के टिकट की दावेदारी में कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता। संचालन पंड़ित नवनीत नागर ने किया। इस मौके पर चौधरी यशपाल सिंह, युसुफ कुरैशी, जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, युगांश राणा, नसीम कुरैशी, सलीम पठान, हरीकिशन आंबेडकर, शबी खान, इमरान, राकेश मिश्रा, दीपक शर्मा, तेजपाल डाबका, विनोद, अनीस कुरैशी, चैयरमेन अय्यूब कालिया, श्रीबल्लभ, इरशाद, इकरामुददीन अंसारी, शारदा जाटव, मनजीत कोछड़, अरूण शर्मा, रजि, तेजबीर सिंह आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे थे। हालांकि कार्यक्रम मेंं नसीम कुरैशी व शहर अध्यक्ष खेमे के बीच वर्चस्व या शक्ति प्रदर्शन दिखाने में कोई कमी नहीं रही। जिला खेमा आज बैकफुट पर नजर आया।
पीसीसी लड़े पार्षद का चुनाव:
पीसीसी की दावेदारी करने वाले जो कांग्रेंसी चूक गए, उनका कहना है कि जिनको पीसीसी बनाया गया है उनको स्थानीय निकाय चुनाव लड़ाया जाए ताकि पता चल सके कि आम पब्लिक में क्या इमेज है और कितने पानी में है। वैसे यह सब कुछ नसीमुददीन सिद्दीकी बताने की जरूरत नहीं है। विधानसभा चुनाव के नतीजें इसका पुख्ता सबूत हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *