ग्लोबल सोशल कनेक्ट वृक्षारोपण

ग्लोबल सोशल कनेक्ट वृक्षारोपण
Share

ग्लोबल सोशल कनेक्ट वृक्षारोपण, ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था द्वारा आयुक्त कार्यालय के निकट बने डिवाइडर पर फलदार पौधे लगाए गए। आज के पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे देवेंद्र नाथ गोस्वामी सिविल जज सीनियर डिविजन ने अमरुद के पौधे लगाए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहर में जितने अधिक फलदार पौधे होंगे उतना अधिक ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को खाने के लिए फल की उपलब्धता होगी तथा पशु पक्षियों को फलों के मौसम में भोजन देने का काम यह पौधे करेंगे। उन्होंने मेरठ की जनता से आने वाली बरसात के मौसम में अधिक से अधिक फलदार पौधे को अपने घर के आस-पास बाजारों में व अन्य क्षेत्रों में लगाने के लिए निवेदन किया। विपुल सिंघल ने बताया कि संस्था द्वारा कचहरी परिसर के आसपास आने वाले पर्यावरण सप्ताह में 500 से अधिक फलदार पौधे लगाए जाएंगे । इस मौके पर ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा ऋचा सिंह, नवीन अग्रवाल, विपुल सिंघल, आर्यन गोयल , कुशाग्र चौधरी आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर ऋचा सिंह ने पर्यावरण को लेकर सभी का ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि केवल मेरठ या वेस्ट यूपी ही नहीं बल्कि इससे इतर पूरे देश और दुनिया में यदि कोई बड़ा खतरा है तो वो है ग्लोवल वार्मिंग। इस खतरे के लिए बाहरी दुनिया या फिर एलियन जिन्हें कहा जाता है वो जिम्मेदार नहीं हैं, बल्कि इस आफत के लिए जो पूरी दुनिया पर आयी हुई है, हम सब खुद जिम्मेदार हैं। विकास की अंधी दौड़ में अंधाधुंध वृक्ष काटकर अपने अपने विनाश इबारत लिख दी है। उन्होंने कहा कि देर काफी हो चुकी है, लेकिन अभी भी इस सुंदर सृष्टि जो ईश्वर का अनमोल तोहफा है उसको बचाया भी जा सकता है। लेकिन इसके लिए सभी को आज और अभी से शुरूआत करनी होगी। खुद से शुरूआत करेें। एक पेड़ लगाने से क्या होगा, यह बिल्कुल न सोंचे। शुरूआत हमेशा एक से होती है। इसलिए एक पेड़ लगाइए इस सुंदर सृष्टि को बचाइए। यह बचेगी तो हमारी आने वाले नस्लें भी महफूज रहेंगी।

नोट:- कार्यक्रम की कवरेज व समाचार प्रकाशन के लिए संपर्क करें-9997539259–शेखर शर्मा

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *