मेडिकल में बिन डाक्टर सब सून

मेडिकल में बिन डाक्टर सब सून
Share

मेडिकल में बिन डाक्टर सब सून, मेरठ। मई जून का महीना बीमारियों को सीजन होता है। एलएलआरएम सरीखा मेडिकल हो तो कई बार ओपीडी में मरीजों की संख्या पांच हजार का आंकड़ा छू लेती है।
ऐसे दुरूह स्थिति में एलएलआरएम के यदि सीनियर डाक्टरों का तवादला कर दिया जाए तो फिर सवाल तो पूछा जाएगा कि ऐसा क्या कारण है जो दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि वेस्ट यूपी में प्रतिष्ठित एलएलआरएम मेडिकल से बड़ी संख्या में डाक्टरों का तवादला किया जा रहा है। जिन डाक्टरों के तवादले की बात सुनी जा रही है उनमें करीब एक दशक से मेडिकल में माइक्रो बायलाजी विभाग की जिम्मेदारी उठा रहे डा. अमित गर्ग, ईएनटी के डा. कपिल कुमार, सर्जरी के विनोद कुमार का नाम शामिल है। इससे पूर्व की यदि बात की जाए तो डा. छाया मित्तल एसपीएम, डा. विजय जायसवाल बाल रोग विशेषज्ञ, डा. लोकेश कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ को यहां से भेज दिया गया। इससे पूर्व की यदि बात की जाए तो रेडियोलॉजी विभाग डा. यासमीन को सहारनपुर भेज दिया गया था। डाक्टरों का ही यहां से तवादला नहीं किया गया है। कई पुराने कर्मचारियों को भी मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल से चलता कर दिया गया है। इनमें विशेष रूप से कर्मचारी यूनियन के विपिन त्यागी व राजीव शर्मा का नाम शामिल है।
वर्जन
इस संबंध में एलएलआरएम मेडिकल के प्रधानाचार्य डा.आरसी गुप्ता ने बताया कि शासन का निर्णय है। लेकिन इतनी सीनियर डाक्टरों के जाने से परेशानी तो होगी लेकिन जैसे भी होगा काम चलाया जाएगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *