LLRM: रंगारंग स्वागत समारोह

LLRM: रंगारंग स्वागत समारोह
Share

LLRM: रंगारंग स्वागत समारोह, लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कालेज मेरठ में एम बी बी एस सत्र 2022-23 के छात्र- छात्राओं का स्वागत समारोह (ओरिएंटेशन प्रोग्राम) का आयोजन किया गया। इसमें शामिल स्टूडेंट ने कहा कि यह इतना शानदार था कि अरसे तक याद रखा जाएगा। मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने तमाम मीडिया को इस शानदार कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता एवम शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता व डॉ अंशु टण्डन ने संचालन किया तथा एम बी बी एस सत्र 21 की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने नये छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी का एल एल आर एम परिवार में स्वागत है। आप कठिन परिश्रम कर के इस चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेशित हुए हैं और मैं आशा करता हूँ कि अपने इस कोर्स के दौरान भी कठिन परिश्रम, धैर्यवान, अनुशाशित एवम प्रयत्नशील रहेंगे। बारी बारी से सभी विभागों के विभागाध्यक्षों ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित कर कहा कि आप नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित हो कर अध्ययनरत रहें, अनुशाशित एवम नियमित रहें तभी आप एक अच्छे चिकित्सक बन पायेंगे तथा समाज में आम जनमानस की सेवा कर पायेंगे। डा. वीडी पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में डॉ सुधीर राठी, डॉ उर्मिला कार्या, डॉ ज्ञानेश्वर टांक, डॉ ललिता चौधरी, डॉ विजय जायसवाल, डॉ प्रीती सिन्हा, डॉ तनवीर बानो, डॉ निधी वर्मा, डॉ अरुण कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ योगेश माणिक, डॉ कृष्ण गोपाल, डॉ अंतिमा गुप्ता, डॉ केतु चौहान, डॉ तरुण पाल, डॉ प्रतिभा रानी, डॉ अंशु टण्डन, डॉ मेघा कुलश्रेष्ठ, डॉ अलका श्रीवास्तव, डॉ विजय कुमार, डॉ विनीता कुशवाहा, डॉ विदित दीक्षित, डॉ अरुण नागतिलक तथा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, सभी संकाय सदस्य, जूनियर रेसिडेंट डॉक्टर तथा छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *