24 व 25 को GSC गली फुटबॉल

24 व 25 को GSC गली फुटबॉल
Share

24 व 25 को GSC गली फुटबॉल, ग्लोबल सोशल कनेक्ट द्वारा सिविल अकादमी , बच्चा पार्क , मेरठ में 24 एवम 25 जून को होने वाले GSC गली फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का आयोजन तोप खाना ग्राउंड , मेरठ में होगा । ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने बताया कि संस्था काफी समय से मेरठ में विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित करती आ रही है । ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था लगातार खेलों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम करती आ रही है। बच्चों को जागरूक करके स्वास्थ्य एवं खेलों से जोड़ने का प्रयास है । आधार कार्ड के जरिये रेजिस्ट्रेशन किया जाएगा । फुटबॉल प्रतियोगिता में मेरठ के विभिन गली मुहल्ले के फुटबॉल खिलाड़ी अपनी हिस्सेदारी सुनिशचित करेंगे । प्रतियोगिता में लगभग 15 टीम भाग लेंगी । टीम की एंट्री फीस 1500 रुपये सुनिशचित की गई है ।प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर आयोजित होगी ।प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी खेलेंगे । प्रत्येक मैच 25-25 मिनट के दो हाफ में आयोजित होगा व 10 मिनट का रेस्ट टाइम हाफ मैच के बाद मिलेगा ।सेमी फाइनल मैच 25-25 मिनट का होगा व 10 मिनट का रेस्ट टाइम होगा एवम फाइनल मैच 30-30 मिनट के दो हाफ में खेला जाएगा व 10 मिनट का आराम का समय होगा ।विजेता टीम को 11000 रुपये का कैश प्राइज़ एवं उपविजेता टीम को 5100 का कैश प्राइज़ दिया जाएगा । 21 जून 2023 से पहले सभी टीम अपनी एंट्री ग्लोबल सोशल कनेक्ट के खेल सचिव रिटायर्ड कर्नल बिनोद उज्जवल जी एवम प्रोग्राम मैनेजर संतोष पंडित के पास अवश्य करा दें । मेल आई डी एवम नंबर हैं [email protected] , 9779187755 , 6395279808 ।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रशासनिक अधिकारी एवम खेल जगत की हस्ती रहेगी । ग्लोबल सोशल कनेक्ट की टीम समय समय पर खेल को बढ़ावा देने के लिए व नया टैलेंट खेल के अखाड़े में समाज से ढूंढ निकालकर खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित करती है । प्रेस वार्ता में संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह , सचिव अभिषेक शर्मा ,खेल कोऑर्डिनेटर कर्नल बिनोद उज्ज्वल ,उपसचिव अक्षय सिंह , प्रोग्राम मैनेजर संतोष पंडित , डेवलोपमेन्ट कोऑर्डिनेटर पूजा राजपूत , उमेश कौशिक , पवन तोमर आदि उपस्थित रहे ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *