मेडिकल में हल्दी-कुमकुम समारोह

मेडिकल में हल्दी-कुमकुम समारोह
Share

मेडिकल कालेज मेरठ में मनाया गया हल्दी कुमकुम समारोह, गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर एलएलआरएम मेडिकल मेरठ में मेडिकल कालेज लेडीज क्लब की ओर से हल्दी कुमकुम समाराहे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथ पद्यश्री डा उषा शर्मा रहीं तथा कार्यक्रम की संरक्षक श्री मति सुषमा गुप्ता रहीं। संयोजक समिती में डा आशु भसीन, डा अरुणा वर्मा, डा अनुपम रानी तथा डा अनुपमा वर्मा रहीं। मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा वीडी पांडेय ने बताया कि  हल्दी कुमकुम या हल्दी कुमकुम समारोह भारत में एक सामाजिक समारोह है जिसमें विवाहित महिलाएं अपनी विवाहित स्थिति के प्रतीक के रूप में और अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना के लिए हल्दी और कुमकुम (सिंदूर पाउडर) का आदान – प्रदान करती हैं। यह समारोह विशेष रूप से मराठा परंपरा का है, दक्षिण भारतीय राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गोवा में लोकप्रिय है। तमिलनाडु में इसे आदि पेरुक्कू उर्फ ​​आदि मानसून उत्सव के रूप में मनाया जाता है, यह एक हिंदू तमिल त्योहार है जो तमिल महीने आदि (मध्य जुलाई से मध्य अगस्त) के 18 वें दिन मनाया जाता है। विवाहित महिलाएं दोस्तों, रिश्तेदारों और नए परिचितों को त्योहार पर आमंत्रित करती हैं। ऐसे अवसरों पर, परिचारिका चूड़ियाँ, मिठाइयाँ, छोटी-छोटी वस्तुएँ, फूल, पान के पत्ते और मेवे के साथ-साथ नारियल भी बाँटती हैं। मेडिकल कॉलेज मेरठ के कार्यक्रम के दौरान लेडीज फैकल्टी ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम का आदान प्रदान कर सुहाग का आशीर्वाद दिया। विषेश बात यह रहती है इस कार्यक्रम की यह गणेश चतुर्थी के उत्तसव के दौरान मनाया जाता है इस लिए इसमें एक चावल की पोटली भी एक दूसरे को दी गई। नवरात्रों के दौरान मनाया जाता है तो उसमे गेहूं की पोटली का आदान प्रदान होता है जो अन्न,धन तथा समृद्धि का प्रतीक है। पद्म श्री डा उषा शर्मा ने कहा कि मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता के नेतृत्व में मेडिकल कालेज चिकित्सा के क्षेत्र में नित नए किर्तिमान स्थपित कर रहा है। डा आर सी गुप्ता की धर्म पत्नी श्री मति सुषमा गुप्ता ने हल्दी कुमकुम कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय सभ्यता एवम संस्कृति को जीवंत किया है। समूचा भारत एक साथ मिलकर एक दूसरे की परंपराओं और त्योहार को मानता है तो उससे राष्ट्रिय एकता को बल मिलता है। हम अनेक हो कर भी एक हैं। हमारी वेश भूषा, भाषा अलग अलग हो सकती है पर हमारे संस्कार और संस्कृति एक हैं इसलिए भारत अतुल्य भारत है। श्री मति सुषमा गुप्ता एवम आयोनन समिति द्वारा किया गया आयोजन एवम आतिथ्य प्रणाम्य है। प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने आयोजन समिती को सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी।इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज की सभी महीला संकाय सदस्य तथा अनेक बच्चे, अतिथि, सह मिडिया प्रभारी डा विदित दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *