थाने में लाइसेंस जमा कराने को ना

थाने में लाइसेंस जमा कराने को ना
Share

थाने में लाइसेंस जमा कराने को ना,  संयुक्त व्यापार समिति मेरठ रजि० का प्रतिनिधिमंडल महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व में मण्डलायुक्त मेरठ मंडल से गुरूवार को मिला और स्थानीय निकाय चुनाव के चलते लागू की गयी आचार संहिता के तहत शस्त्र लाइसेंस जमा कराने से व्यापारियों को छूट दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ आए दिन वारदात होती हैं, इसलिए सुरक्षा के मददे नजर व्यापारी थाने में शास्त्र लाइसेंस जमा नहीं करना चाहते। विपुल सिंहल के नेतृत्व में मंडलायुक्त को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि   व्यापारियों के शस्त्र चुनाव प्रक्रिया के दौरान थाने अथवा शस्त्र की दुकान में जमा कराए जाने से छूट प्रदान की जाए। संज्ञान में लाया गया कि मेरठ पुलिस द्वारा चुनाव की घोषणा होने के बाद सभी लाइसेंसी शस्त्र धारियों को अपने शस्त्र थाना अथवा शस्त्रों की दुकान पर जमा कराने के लिए आदेश पारित किए गए है। संज्ञान में लाया गया कि व्यापारियों को शस्त्र के लाइसेंस उनकी सुरक्षा हेतु प्रदान किए गए हैं। कुछ व्यवसाय ऐसे हैं जिनमें मेरठ का व्यापारी देर रात्रि अपने कार्य से लौटता है तथा उसके पास कैश भी होता है जैसे होटल, मंडप, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप, ज्वेलर्स इत्यादि । निकाय चुनाव के दौरान ही लग्न के शुभ मुहूर्त है। इन दिनों शहर में हजारों शादियां होंगी जिस कारण व्यापारियों पर भी पैसे का लेनदेन बढ़ेगा तथा साथ ही वर-वधू पक्ष के पास भी गहने तथा कैश उनके घर पर होगा। सुरक्षा की दृष्टि से निवेदन किया गया कि सभी व्यापारियों तथा जिनके घर परिवार में शादियां है उनके शस्त्र चुनाव प्रक्रिया के दौरान थाने अथवा शस्त्र दुकान में जमा कराए जाने से छूट प्रदान की जाए, जिससे व्यापारी उसका परिवार तथा समाज अपने आप को सुरक्षित महसूस करे । इस मौके पर संयुक्त व्यापार समिति के महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष सुशील रस्तोगी, मंत्री विकास गोयल, ऋचा सिंह, अरविंद चौधरी, ललित गोयल, बुढ़ाना गेट व्यापार संघ के संरक्षक अम्बुज रस्तोगी, महामंत्री मयूर अग्रवाल, अनुज त्यागी, देवराज सोम, मैदान लाल अग्रवाल, बबिता, आयुष पीयूष गोयल आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *