रोड सेफ्टी को किया अलर्ट

रोड सेफ्टी को किया अलर्ट
Share

रोड सेफ्टी को किया अलर्ट, रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदेश भर में मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़े का समापन 31 जुलाई को होगा। इस दौरान सबसे महत्वपूर्ण यातायत पुलिस द्वारा चलाया जाने वाला विशेष अभियान होता है। एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद भर में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान यह पूरा प्रयास होगा कि एक भी सड़क हादसा ना हो।  वहीं दूसरी ओर मेरठ में   हापुड़ रोड स्थित आरटीओ कार्यालय में बने सारथी भवन में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2023 का शुभारंभ किया गया। जिसमें सभी  को सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि विमल शर्मा रहे। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का 17 से 31 जुलाई तक आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विमल शर्मा ने कहा कि जीवन अनमोल है। यातायात के नियमों का पालन जरूर करें। यातायात के नियमों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। एडीएम सिटी बृजेश सिंह ने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान आरटीओ प्रवर्तन राजकुमार सिंह ने कहा कि यातायात के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी देखने को मिली हैं। जिस कारण सड़क दुर्घटनाओं में भी होने वाली मृत्यु की संख्या में कमी आई है। आरटीओ हिमेश तिवारी ने बताया कि लर्निंग लाईसेंस बनाने की प्रक्रिया बहुत सरल हो गई है। ऐसे में जरा सी लापरवाही एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक नशे की हालत में वाहन चलाते हैं। जितने भी रोड़ सेफ्टी क्लब सड़क सुरक्षा पर कार्य कर रहे है। प्रत्येक रोड़ सेफ्टी क्लब से एक-एक व्यक्ति को आरटीओ आफिस के द्वारा सम्मानित किया जाएग। इसी के साथ यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। इसके बाद विमल शर्मा व एडीएम सिटी बृजेश सिंह, आरटीओ हिमेश तिवारी ने आरटीओ कार्यालय के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में एआरटीओ कुलदीप सिंह, आरआई राहुल शर्मा, यात्री कर अधिकारी, आरएम रोडवेज, आलोक सिसौदिया, अमित नागर, टीआई सतेन्द्र कुमार राय, सुभाष सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *