भाजपा नेताओं ने घेरी कोतवाली

भाजपा नेताओं ने घेरी कोतवाली
Share

भाजपा नेताओं ने घेरी कोतवाली, पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्षद नरेन्द्र उपाध्यक्ष के साथ पुलिस वाले द्वारा की गयी अभद्रता की घटना के विरोध में भाजपा नेताओं ने मंगलवार को थाना कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया। बाद में राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी वहां पहुंच गए। वहीं दूसरी ओर सवाल पूछा जा रहा है कि ऐसा क्या कारण है कि आए दिन भाजपाइयों के साथ पुलिस की मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। कुछ दिन पहले पल्लवपुरम में भाजपा के एक पार्षद ढाका के साथ पुलिस वालों ने मारपीट कर दी थी। उसके बाद महापौर के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा नेता व पार्षद उत्तम सैनी के साथ भी मारपीट की घटना की गयी। नौचंदी मेला के दौरान भाजपा नेता अंकुर गोयल के भतीजे संभग गोयल से मारपीट की गयी। इस मामले की पैरवी को पहुंचे भाजपा नेता अंकुर गोयल के पांव पर कार चढाने का प्रयास थाने के सामने सिपाही ने किया। इन तमाम घटनाओं को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त नाराजगी है। वहीं दूसरी ओर आज सुबह मंगलवार को राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर कोतवाली का घेराव किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है।सीओ ने किसी तरह भाजपा नेताओं को शांत किया और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने भाजपा नेता नरेंद्र उपाध्याय के घर पर दबिश दी। साथ ही उनकी स्कूटी से गलत काम होने का आरोप लगाकर बदसलूकी की गई।
पुलिस के मुताबिक, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद नरेंद्र उपाध्याय कोतवाली थाना क्षेत्र के पूर्वा अहिरान में रहते हैं। वह सोमवार देर रात स्कूटी पर अपने घर के बाहर खड़े थे। कोतवाली में फैंटम पर तैनात दो सिपाही सोमवार रात में उनके घर पहुंचे और आरोप लगाया कि इस स्कूटी से कुछ गलत काम हुआ है। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने स्कूटी को कोतवाली ले जाने की बात कही। आरोप है कि भाजपा नेता ने पुलिस कर्मियों को स्कूटी ले जाने से रोका तो उन्होंने नरेंद्र उपाध्याय के साथ बदसलूकी की। इसके बाद भाजपा नेता अपने साथियों के साथ स्कूटी लेकर कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि पुलिस अवैध वसूली के चक्कर स्कूटी को कोतवाली में ला रही थी, जबकि स्कूटी से कोई गलत काम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यह स्कूटी उनकी है। उधर, सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि सामान्य सूचना पर पुलिस पहुंची थी। वाहन स्वामी द्वारा गाड़ी की आरसी दिखाई गई है। पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया गया। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। मेरठ के भाजपाइयों में इस घटना को लेकर नाराजगी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *