सांसद व MLC ने लगाए ठुमके

सांसद व MLC ने लगाए ठुमके
Share

सांसद व MLC ने लगाढ ठुमके, मेरठ में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज एक विवाह समारोह में शामिल हुए और जमकर ढुमके भी लगाए। उनके साथ बरात में शामिल अन्य भाजपाई भी जमकर नारे। मौका था वृक्षों की शादी का। आयाेजन में डीएफओ व वन विभाग की भी प्रमुख भूमिका रही। पौधरोपण अभियान को सफल बनाने और लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वन विभाग ने नई पहल की है। विभाग की ओर से आज यानि मंगलवार को शास्त्रीनगर डी ब्लॉक में पौधों की बरात निकाली गई। इसमें पौधों को दूल्हा-दुल्हन की तरह सजाया गया। इस मौके परपौधारोपण महाअभियान के तहत 22 जुलाई को होने वाले पौधारोपण को लेकर जागरूकता के लिए वन विभाग ने सामाजिक और स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर पौधों की बारात निकाली। इसमें वट वृक्ष को दूल्हा और नीम के पेड़ को दुल्हन के रूप में सजाया गया। वहीं, सांसद राजेंद्र अग्रवाल व राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने हरी झंडी दिखाकर बरात को रवाना किया। बरात में सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों ने जमकर डांस किया। इस दौरान स्कूलों के बच्चे भी शामिल रहे। डी ब्लॉक से लेकर कुटी चौराहे तक बरात निकली गई। इस बीच बच्चे भी बैंड बाजे की धुन पर झूमते नजर आए।डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि इस बार पौधरोपण का लक्ष्य सभी 26 विभागों का 25.23 लाख, वन विभाग का 2. 72 लाख है। कुल 27. 95 लाख पौधे रोपे जाएंगे, जिसमे 85 प्रतिशत पौधे 22 जुलाई को लगाए जाएंगे। बाकी 15 अगस्त को लगाए जाएंगे।इसमें ग्राम पंचायत से ग्राम प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर निगम महापौर सभी से योगदान मंगा गया है। साथ ही सभी को पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से भी निर्देश जारी किए जा चुके हैं। पौधरोपण के लिए 22 जुलाई को सभी विभागों के कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी भी दी जाएगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *