बजाए बचाने के बनाते रहे वीडियो

बजाए बचाने के बनाते रहे वीडियो
Share

बजाए बचाने के बनाते रहे वीडियो, मंगलवार को मेरठ में  भरी कचहरी में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। इस मारपीट में एक शख्स को इतना पीटा कि वो खून से नहा उठा। इस दौरान तमाशा देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गयी। भीड़ में कुछ लोग तमाशा देखने वाले थे तो कुछ वीडियो बना रहे थे, लेकिन मारपीट पर उतारू इन लोगों में बीच बचाव करने को कोई नहीं आया। हालांकि आरोप है कि इनमें से एक पक्ष दबंग था। जिस पक्ष को दबंग बताया जा रहा है उसी ने कचहरी में दोपहर को पहुंचकर दूसरे पक्ष पर हमल बोल दिया। हमला बोलने वाले ही दूसरे पक्ष पर भारी पड़े। दबंगों ने कचहरी परिसर में आदमी को सड़क पर गिरा-गिराकर खूब पीटा। तभी आसपास के दुकानदारों और कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह 2 दबंग एक व्यक्ति को सड़क पर गिरा गिराकर पीट रहे हैं।बताया जा रहा है कि युवक तारीख पर आया था। तभी दूसरा पक्ष जिससे रंजिश चला रही है उसके लोग वहां पर आए और युवक को लात, घूंसों से मारना शुरू कर दिया। तभी वहां कुछ लोग और वकील आ गए। हालांकि कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने जब देखा कि मामला बेकाबू हो रहा है तो उनमें से कुछ सीनियर वकीलों ने जो दूसरे युवा वकील वहां खड़े थे उन्हें नसीहत भरी भटकार लगाना श्ुरू किया। उसके बाद कुछ युवा वकीलों ने किसी तरह युवक को बचाया और मामला शांत कराया। बाद में सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। बताया जा रहा है कि पिटाई करने वाले दोनों दबंग पिता, पुत्र हैं। जिन्होंने भरी कचहरी में दूसरे पक्ष के व्यक्ति को जमकर पीटा। पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल वहां पर फैंटम को भेज दिया गया। फैंटम वाले जब तक पहुंचे थे, वहां से मारपीट करने वाले तथा दूसरा पक्ष भी जा चुका था।पुलिस वालों ने वहां आसपास के लोगों से पूछताछ की और मामले की जांच कर लौट गए। सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरासिया ने बताया कि दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद पहले से चला आ रहा है। यदि कोई पक्ष तहरीर देगा तो कार्रवाई की जाएगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *