सीए संजय व अजय की पैरवी पड़ी महंगी, मेरठ के मवाना स्टेंड पैट्रोल पंप के कर्मचारी देवेश जैन को सिविल लाइन क्षेत्र में एक जज के आवास पर डयूटी तैनात होमगार्ड मनोज को धमकाना भारी पड़ गया। शनिवार को सिविल लाइन पुलिस ने देवेश जैन को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ शैली शर्मा निवासी तोपखाना ने तहरीर दी थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई। देवेश की वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह कह रहा है कि अजय जैन के कहने पर उसने शैली शर्मा के रिश्तेदार होमगार्ड के जवान मनोज शर्मा काे काल की थी। वहीं दूसरी ओर शैली शर्मा की ओर से दी गयी तहरीर में आरोप है कि उसकी ओर से ऋषण प्रकरण में की गयी शिकायत वापस लेने के लिए सीए संजय जैन, प्रधानाचार्य मुकेश चौधरी, पूर्व प्रधानाचार्य अजय जैन आदि उसको व उसके रिश्तेदारों को धमका रहे हैं। इस मामले को लेकर उनकी ओर से पहले ही एक मुकदमा थाना लालकुर्ती मे दर्ज है। आरोपी पक्ष उसकी ओर से की गयी शिकायत वापस लेने के लिए उनके रिश्तेदारों को डरा धमका रहे हैं। बकौल शैली हत्या तक की धमकियां दी जा रही हैं। इनके कृत्य से सदर जैन समाज की शिक्षण संस्था ऋषभ एकाडेमी की प्रतिष्ठा पर भी अब दाग लग रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी थाना सिविल लाइन पर देवेश की पैरवी के लिए बड़ी संख्या में लोगों का पहुंचा वाकई शर्मसार करने वाला है। जज के आवासीय बंगले पर डयूटी पर तैनात होमगार्ड को यूं धमकाना गंभीर मामला है। वहीं दूसरी ओर देवेश द्वारा थाना सिविल लाइन में जो कुछ भी कहा गया है, वो अजय जैन के लिए बड़ी मुसीबत माना जा रहा है। जानकारों काा कहना है कि यदि अजय जैन पर पुलिस का शिकंजा कसा तो इससे ऋषण की प्रतिष्ठा व सीए संजय जैन पर भी साइड इफैक्ट तय है। शैली का कहना है कि यदि अभी सदर जैन समाज की आंखें नहीं खुलीं तो इसको दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जाएगा।