विश्व विरासत पद यात्रा, विश्व विरासत सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को आज 22 नवंबर, 2022 को इंटैक मेरठ चैप्टर के तत्वाधान में आर्यन पब्लिक स्कूल के शिक्षार्थियों के लिए विरासत पदयात्रा का आयोज किया गया जिसमें उन्हें 1857 क्रांति से संबंधित मेरठ के प्रमुख स्थानों पर ले जाया गया जिनमें औघड़नाथ मंदिर, रेसकोर्स, रैम कैंंटीन, फिनिस का बंगला व शहीद स्मारक व संग्रहालय शामिल हैं। इस कार्यक्रम में नई पीढ़ी में ऐतिहासिक जागरूकता रचित करने पर ध्यान दिया गया। पूरा कार्यक्रम डा. आर.के. भटनागर की अध्यक्षता में इतिहासकार ए.के. गांधी व डा. के.के. शर्मा के निर्देशन में संपूर्ण हुआ। छात्रों को न केवल इन स्थानों के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया गया बल्कि उन्हें 1857 क्रांति के महत्व व उसमें मेरठ के योगदान के बारे में भी बताया गया। स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में श्री पी.के. मौर्य ने बच्चों को विश्व विरासत सप्ताह के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में जलपान कराया गया। कार्यक्रम में आर्यन स्कूल के अध्यापकों के अतिरिक्त श्री ए.के. जौहरी, ले. कर्नल अमरदीप त्यागी, रजनीश त्यागी, श्री शर्मा, शीलवर्धन व अन्य का महत्वपूर्ण योगदान शामिल रहा।