कार्य स्थल मेरा खुला आसमान, विक्की नाॅन प्राफिट एन जी ओ काँसिल उत्तर प्रदेश के सौजन्य से ” कार्यस्थल मेरा खुला आसमान ” विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता रहीं डा. रम्मया नली (मस्तिष्क एवं गर्दन) सर्जन व नीता भल्ला उप -प्रधानाचार्या विबग्योर हाई स्कूल, लखन्ऊ । वेबिनार का मुख्य उद्देश्य रहा कि क्या कामकाजी महिलाओं को अपना अधिकार अपने कार्यस्थल पर उचित रुप से मिलता है क्या अपने पंखो की उड़ान वो भर पाती है और क्या पितृपक्ष आड़े आता है या पुरुष प्रधान समाज आज भी प्रासंगिक है। दोनों वक्ताओं ने पूछे गए प्रश्नो के सटीक उत्तर दिए जैसे क्या कार्यस्थल पर उन्हें महत्व दिया जाता है, क्या पुरुष -प्रधान सोच बदल रही है, जैविक छुट्टी का प्रावधान है, क्या कार्यस्थल पर महिला सुरक्षित है, विभिन्न प्रकार के शोषण की शिकार होती है या नहीं इत्यादि। डॉक्टर राम्या ने कहा कि मैं भी महिला हूँ और जानती हूँ कि भारतीय समाज में आज भी कुछ पुरानी पड़ी पारंपरिक रीतियां हैं किन्तु जज्बा और जुनून है तो फिर कुछ भी असंभव नहीं है। नीता भल्ला ने कहा कि मुश्किलें और कठिनाईयाँ तो जीवन में सफलता की कुंजी होती हैं ।महिलाएं तो अपने आप मे बहुत सशक्त हैं , उन्हें जरूरत नहीं किसी पर निर्भर होने की , बस अपनी शक्तियों को पहचानना है ।
वैबिनार का आरम्भ मुख्य वक्ताओं का परिचय सुश्री. रितिका द्वारा दिया गया। संचालन वीना अरोड़ा एच आर हैड विक्की एवं शुभ्रा सिंह द्वारा किया गया । अंत में सुश्री ऋचा सिंह अध्यक्षा विक्की नाॅन प्राफिट एन जी ओ काँसिल उत्तर प्रदेश द्वारा धन्यवाद पारित किया । कार्यक्रम मे रूपांशी प्रकाश , लक्ष्मी शर्मा , चिंतन चौधरी , डॉक्टर दिव्या , अरुण कुमार , सरित घोष आदि उपस्थित रहे ।