LLRM में कैडेवरिक ओथ, शरीर रचना विभाग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में एमबीबीएस प्रथम वर्ष सत्र 2022 के छात्र छात्राओं को कैडेवरिक ओथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता के निर्देशन पर छात्र छात्राओं को मृत मानव शरीर (कैडेवर) का महत्व बताया गया तथा उनके द्वारा किये गए देह दान के महान कार्य के प्रति देह दान दाता तथा उनके परिवार के प्रति सदैव आभार व्यक्त करने की शिक्षा दी गयी। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी एवम सह आचार्य एनाटॉमी विभाग डॉ वी डी पांडेय ने कैडेवरिक ओथ दिलाते हुए कहा कि कैडेवर प्रथम एनाटॉमी टीचर है इसलिए कैडेवर का सदैव सम्मान करना चाहिए एवम हमे शरीर की संरचना समझने में कैडेवर के योगदान को जीवन भर याद रखना चाहिए। डॉ अंतिमा गुप्ता ने भी छात्र छात्राओं सपथ दिलायी तथा कहा कि सिर्फ ओथ में सपथ मात्र लेने से ही नही अपितु हृदय से हमें कैडेवर का सम्मान करना चाहिए। शरीर रचना विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीती सिन्हा ने कहा कि सामाजिक रूढिवादिता को तोड़ कर देहदान दाताओं ने अत्यंत सराहनीय एवम अमूल्य योगदान दिया है। हमे देह दानियों एवम उनके परिवार की भावनाओं एवम सम्वेदनाओं की कद्र करते हुए देहदान हेतू कैडेवर का हृदय से सम्मान करते हुए मृत शरीर पर ससम्मान प्रायोगिक एवम प्रशिक्षण कार्य करना चाहिए। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षण के लिये अत्यंत उपयोगी मृत मानव शरीर (कैडेवर) के दान हेतू आम जनमानस से देहदान की अपील की। इस अवसर पर डॉ प्रीती सिन्हा, डॉ अंतिमा गुप्ता, डॉ वी डी पाण्डेय, डॉ केतु चौहान, डॉ विदित दीक्षित, डॉ कपिल कुमार, डॉ शिखा चंदन, डॉ जगदीप जैन, श्री सुधीर कुमार, श्री दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।