साहित्य परिषद का गठन, अखिल विद्या समिति के तत्वधान में मेरठ के परीक्षितगढ नगर के लिटिल स्टेप्स पब्लिक स्कूल मे दिव्यांगजनों के लिए केंद्र सरकार योजनाओं के पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्धघाटन पूर्व कमिश्नर आरके भटनागर ने किया और कहा कि अखिल विद्या समिति समाज के हर वर्ग में जागरूकता के लिए अनेक प्रयास कर रही है इस प्रयास के लिए अखिल विद्या समिति के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं मुख्य वक्ता दिव्यांग बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य गौतम पाल दिव्यांग बंधुओं को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलने वाली योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि दिव्यांग होना कोई अभिशाप नहीं है दिव्यांगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए सरकार ने उन्हें अनेक सुविधाएं दी हैं दिव्यांग भाइयों को उन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए और अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ना चाहिए।इस अवसर पर अखिल विद्या समिति के साहित्य परिषद का भी गठन किया गया और चैनल का भी उद्घाटन किया गया कार्यक्रम को राजकुमार फौजी, डॉ सलीम अख्तर, कृष्ण गोपाल शर्मा, राम नारायण शर्मा ,मा श्यामसिंह महलवार, परवेज अली नरेंद्र शर्मा, राम अवतार नगर,अतुल मित्तल ने भी संबोधित किया और दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने कहा कि समिति द्वारा दिव्यांग जनों को सुविधाएं देने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे और निशुल्क उपकरण भी वितरण किए जाएंगे समिति के अंतर्राष्ट्रीय नारी परिषद के अध्यक्ष पूनम रुहेला ने AVS साहित्य परिषद का गठन करते हुए।राम कुमारी रागनी काजल चौधरी, ईशु नागर ,सुहानी नागर ,उस्मान अली, आदि को पद की शपथ दिलाई कार्यक्रम की अध्यक्षता पूनम रुहेला व संचालन स्वाति चौधरी ने किया इस अवसर पर कुलदीप त्यागी, रिंकू सिंह प्रभा नागर, गीता उपाध्याय, मीनू नागर,नरेश कुमार त्यागी, जहीर अहमद, प्रमोद गोस्वामी, गोलू पवार, रिफाकत अली, आदि का विशेष सहयोग रहा।