ये दिल मांगे छात्र संघ चुनाव, एक अरसे बाद ही सही, लेकिन छात्रों के दिल में अब छात्र संघ के चुनाव कराए जाने की मांग हिलोरे भर रही है। कालेज छात्र संघ चुनाव को राजनीति की पहली पाठशाला माना जाता है, लेकिन सूबे की सरकार इस पाठशाला पर ताला लगाए बैठी है, ताकि आने वाली पीढ़ी राजनीति का कहकरा सीखने के बजाए लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर अनपढ़ ही रह जाए, लेकिन युवा हैं कि इस बार लोकतंत्र का कहकरा रटने के मूड में हैं।छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर मंडलायुक्त के कार्यालय पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सम्राट मलिक के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया पिछले कई महीनों से जोरों शोरों से उठाई जा रही छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर आज छात्रों ने कमिश्नर कार्यालय पर हंगामा खड़ा कर दिया छात्रों का कहना था चौधरी चरण सिंह विद्यालय की वीसी का कहना है छात्र संघ चुनाव को लेकर शासन से अभी हमारे पास कोई आदेश नहीं आया है छात्रों ने कहा छात्रों के निवेदन पर सदन में छात्र संघ चुनाव बहाली का मुद्दा सरधना विधायक से उठाया गया था। वहां से सूचना प्राप्त हुई कि सरकार ने छात्रसंघ चुनाव पर कोई रोक नहीं लगाई है मेरठ में छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सम्राट मलिक के नेतृत्व में डीएन कॉलेज के छात्र नेता हैप्पी चपराना विशाल तेवतिया नौशाद मुखिया अरुण कुमार हर्ष यादव दीपिका शर्मा पल्लवी कुमारी दानिश और कई छात्र नेताओं ने कमिश्नर कार्यालय पर धरना दिया छात्रों का कहना था सरकार छात्र चुनाव पर रोक नहीं लगा रही और वीसी छात्र संघ चुनाव ना होने का कारण बता रही कि सरकार की तरफ से कोई अभी उन्हें आदेश प्राप्त नहीं हुआ कमिश्नर साहब यह स्पष्ट करे की छात्रसंघ चुनाव होगे या नही होगे अगर नहीं होगे तो छात्र अपने आंदोलन मैं और तेजी देंगे छात्रों ने 7 दिन के अंदर स्थिति को स्पष्ट करने का निवेदन कमिश्नर साहब से किया है।