सगे चाचा ने की सोफिया की हत्या, गांव कुडला थाना मुंडाली जनपद मेरठ की आठ साल की मासूम सोफिया की हत्या उसके सगे चाचा ने पानी के ड्रम में डूबोकर की। पुलिस ने चाचा रुस्तम को हिरासत में लिया। पूछताछ में रुस्तम ने अपना गुनाह कबूल किया है। पानी के ड्रम में 8 साल की बच्ची सोफिया का शव मिला था। परिजन बार-बार गला दबाकर हत्या की बात कह रहे थे। क्योंकि बच्ची के शरीर और गले पर काफी निशान थे। मंगलवार को आई पीएम रिपोर्ट में बच्ची की मौत गला घुटने से हुई है। पुलिस और परिजनों को भ्रमित करने के लिए हत्यारोपी ने इसे हादसे का रूप देने का प्रयास किया था। मिर्गी आने से पानी में गिरने की जताई थी आंशकामृतका की मां शबाना के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला। परिजन जहां बेटी को मिर्गी की बीमारी बताते हुए पानी में गिरकर मरने की आशंका जता रहे थे। वहीं पुलिस और ग्रामीणों ने मासूम के गले पर चोट के निशान देख उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की थी। सीओ शुचिता सिंह ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोफिया की मौत दम घुटने से होना बताया गया है। बकरी न बांधने पर गुस्सा था चाचास्पेक्टर वीरेंद्र बिसारे ने बताया कि सोफिया अपने घर से खेलते हुए पास ही अपने चाचा रुस्तम के घर चली गई थी। उसके आंगन में खेलते समय चाचा ने सोफिया से बकरी बांधने के लिए कहा था। रस्सी से बकरी बांध दे। सोफिया ने चाचा की बात अनसुनी कर दी। खेलती रही। यही बात चाचा को बर्दाश्त नहीं हुई। चाचा रुस्तम गुस्से में उठा और बच्ची का गला दबा दिया। इससे बच्ची मर गई। बाद में किसी को हत्या का शक न हो इसलिए चाचा ने शव पानी के ड्रम में डुबा दिया। CCTV में दिखाई दिया चाचापीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या आने के अलावा घर के पास लगे CCTV में भी बच्ची सोफिया चाचा रुस्तम से बात करते दिख रही थी।