IIMT में ई-कान्फ्रेंस

IIMT में ई-कान्फ्रेंस
Share

IIMT में ई-कान्फ्रेंस, आईआईएमटी में ई- कॉन्फ्रेंस का आयोजन
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के बेसिक साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में दो दिवसीय इंटरनेशनल ई-कॉन्फ्रेंस ऑन करंट एंड फ्यूचरिस्टिक अप्रोच इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी ( प्ब्ब्थ्।ैज्.2022 ) का आज शुभारंभ हुआ। कांफ्रेंस के प्रथम दिन के मुख्य वक्ता डॉ. प्रमोद कुमार, वांटेज प्रयोगशाला और सिद्धांत में अनुसंधान निदेशक, क्वांटम फोटोनिक्स और लेजर प्रौद्योगिकी के वैज्ञानिक अबू धाबी संयुक्त अरब अमीरात रहे।
अन्य वक्ताओं मे डॉ. फरशीद पहलवानी अनुसंधान वैज्ञानिक तोहोकू विश्वविद्यालय सिडनी ऑस्ट्रेलिया व डॉ. एस.ए. योगनाथन वरिष्ठ चिकित्सा भौतिक विज्ञानी विकिरण ऑन्कोलॉजी विभाग नेशनल सेंटर फॉर कैंसर केयर एंड रिसर्च दोहा कतर व डॉ. शालिनी गुप्ता विभागाध्यक्ष विज्ञान संकाय गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मुरादाबाद रहे।
दिन के अंत में विभिन्न विश्वविद्यालयों के संकाय सदस्यों, शोधार्थियों और परास्नातक छात्र एवम छात्राओं द्वारा अपने अनुसंधान की मौखिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। कांफ्रेंस को सफल बनाने में कॉलेज के डीन प्रो0 ए के चौहान, कांफ्रेंस संयोजक प्रो. निखिल रस्तोगी, सहसंयोजक डॉ धर्मेंद्र सिसौदिया, विभागाध्यक्ष विकास कुमार, डॉ .नजरुल्लाह खान, डॉ. सुरुभि आर्या और सभी फैकल्टी मेंबर्स का भी विशेष योगदान रहा।

नोट:-

फोटो परिचय- आईआईएमटी विश्वविद्यालय के बेसिक साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में दो दिवसीय इंटरनेशनल ई-कॉन्फ्रेंस ऑन करंट एंड फ्यूचरिस्टिक अप्रोच इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी का शुभारंभ किया गया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *