शिवसेना की हिन्दू स्वाभिमान रैली, मेरठ, शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की 97वीं जयंती के अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख संदीप गर्ग व महानगर प्रमुख मोहित त्यागी के संयुक्त नेतृत्व में शिवसेना कार्यालय से हिन्दू स्वाभिमान रैली निकाली गई। रैली छीपी टैंक, शिव चौक, आर जी कालिज, कचहरी पुल होते हुऐ कमिश्नरी स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर पहुंची, यहां सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली वापस शिवसेना कार्यालय पहुंच कर संपन्न हुई।इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे हिन्दू हितों के लिए उठने वाली प्रथम आवाज के रूप में जाने जाते थे, जब-जब भी राष्ट्र या हिन्दू हितों पर कोई आंच आई तभी सर्वप्रथम बालासाहेब ने ही अपनी आवाज को बुलंद किया। बालासाहेब प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट, लेखक व राष्ट्रवादी राजनेता थे, देश की राजनीति बालासाहेब का योगदान अतुलनीय है।इसी लिए बालासाहेब ठाकरे भारत रत्न के हकदार हैं। भारत सरकार को हर हाल में उन्हें भारत रत्न देना चाहिए। इस अवसर पर शिव सैनिकों ने हर्षोल्लास के साथ शिवसेना कार्यालय पर मिठाई वितरण भी किया। रैली में अवनीश आर्य, यासीन खान, सुनील दत्त सैनी, प्रदीप सक्सेना, दीपक कुमार, मुकेश शर्मा, पवन पार्चा, प. देवदत्त शास्त्री, डा विनित जैन, बाली कश्यप, अजीज, अजमल, मुजाहिद, अलीशा, मनोज शर्मा, अनुज जैन, योगेश कौशिक, अर्पित सिंघल, आरव चौधरी, रिंकू वेशोनी, दिपांशु, शिवम्, हिमांशु, अमित भारती, सुमन तोमर, समीर, बी के शर्मा, संजीव मुण्डे, अंकित कश्यप, सतवीर कश्यप, पुनित कुमार, अबरार, आमिर, हरिओम शर्मा, आदित्य जैन, कुलवंत सिंह,पप्पू उपाध्याय, नोसाद, जाहिद, अनिल शर्मा, सुल्ताना मिर्जा, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, रामखेलावन पाल, मोहन देव, मनीष, साबिया, सनी धानक, ब्रिजेश कुमार, गोल्डी, साहिल चौधरी, टीटू सैनी, दीपक कुमार, राम सिंह यादव, शबाना, पूनम, अभिषेक, नीरज पाल, अलीमू, करण यादव, राजेंद्र, राहुल, आदि शामिल रहे।