दयाल अपना आश्रम में झंड़ा रोहण

दयाल अपना आश्रम में झंड़ा रोहण
Share

दयाल अपना आश्रम में झंड़ा रोहण, दयाल अपना आश्रम बागपत रोड मेरठ पर गणतंत्र दिवस मनया गया। वेस्ट यूपी के बड़े युवा गुर्जर किसान नेता सुमित बैंसला ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी चौधरी जगत सिंह  रहे। पहले दीप प्रज्वल कर भारत माता की तस्वीर पर माला अर्पण की  तथा उसके बाद  राष्ट्रीय ध्वज फहराया आश्रम की संरक्षक डॉ कानन त्यागी ने सारा आश्रम दिखाया और आश्रम की विशेषता बताई। गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित इस शानदार रंगारंग कार्यक्रम में डॉक्टर कानन त्यागी, चौधरी उदय वीर सिंह, सुमित बैसला, ममता खन्ना , वीर प्रकाश भाटिया ,अनिल राणा आदि मौजूद रहे।

किसानों का दर्द समझे सरकार: कार्यक्रम केउपरांत इस संवाददाता से अनौपचारिक बातचीत में किसान नेता सुमित बैंसला ने देश के किसानों विशेष के वेस्ट यूपी के किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि देश का अन्नदाता खुद भूखा रहने को मजबूर है। इसके लिए सरकार की नीतियां ही सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में ऐसी कोई दूसरी मिसाल नहीं मिलती कि कोई अपना उत्पाद बेच रहा है, लेकिन उसको अपने उत्पाद का दाम तय करने का अधिकार नहीं है। उसके उत्पाद का दाम चीनी मिलें और सरकार का सिंडिकेट तय करता है। सुमित बैंसल ने कहा कि सरकार को किसानों का दर्द समझना चाहिए। उन्होंने किसानों को लेकर सरकार के तमाम वादों व दावों को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह केवल झूठ है और कुछ नहीं। यदि सरकार वाकई गंभीर है तो फिर एमएसपी का एलान क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि देश का किसान जाग चुका है और अब सरकार की झूठी बातों में आने वाला नहीं।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *