कारोबारी के यहां डकैती, मेरठ। लिसाड़ीगेट में दिन निकलते ही नकाबपोश तीन बदमाशो शंटरिग कारोबारी शादाब के मकान में घुसकर पत्नी और बच्चों को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने लाखों की डकैती डाली। बताया गया है कि बदमाशों ने करीब आठ बजे कारोबारी के यहां धाबा बोला। उन्होंने काल बैल बजाकर घर का दरवाजा खुलावाया। बदमाश शटरिंग लगाने के बहाने से घर में दाखिलए हुए थे। जैसे ही दरवाजा खुला हथियारों से लैस बदमाश भीतर दाखिल हो गए। अचानक अंजान लोगों को देखकर परिवार वाले घबरा गए। उन्होंने मोबाइल से पुलिस को काल करने का प्रयास किया तो बताया जाता है कि बदमाशों ने मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लिया। बदमाशों का मुकाबला करने का भी परिजनों ने प्रयास किया, इस पर बदमाशों ने परिजनों की जमकर पिटाई। यह वारदात उस वक्त हुई जब कारोबारी शनिवार सुबह दूध लेने गया था। बदमाशों का यह इस बात की पहले से जानकारी थी या फिर वो घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही कारोबारी घर से निकला बदमाशों ने वारदात अंजाम दे डाली। परिजनों के हाथ रस्सी से बांधकर उन्हें बंधक बना लिया और घर में रखी लाखों की नकदी व कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिया हैं। पीड़ित ने बताया एक मकान दस रुपए का बेचा था। पुलिस के मुताबिक लखकीपुरा गली नंबर 18 निवासी शादाब पुत्र आस मोहम्मद पत्नी साजिदा और दो बच्चों के साथ रहता है। शटरिंग लगवाने के बहाने तीन बदमाश घर में घुस गए। पत्नी और बच्चों को गन पॉइंट पर ले लिया। मेरे घर पर पहुंचने पर मुझे भी मारपीट कर बंधक बना लिया। बदमाशों ने घर में रखी एक लाख रुपये की नकदी दो लाख के जेवरात लूट ली। जिसके बाद बदमाश पूरे परिवार को रस्सी से बांधकर फरार हो गए। चीख-पुकार मचाने पर पड़ोसियों ने घर में पहुंचकर खोला। घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।। (राजू अंसारी की रिपोर्ट)