होली मिलन में उमड़ा हुजूम, कैंट विधायक अमित अग्रवाल के भैंसाली मैदान छावनी मेरठ में आयोजित होली मिलन समारोह में पूरा शहर उमड़ा आया। इस कार्यक्रम के बाद चारों ओर अमित अग्रवाल का जलवा नजर आता है। रविवार को भैंसाली मैदान में संपूर्ण शहर वासियों के साथ मेलजोल बढ़ाने व अपनों से गले मिलने के लिए होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांसद राजेंद्र अग्रवाल साथ में खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहें तथा होली की शुभकामनाएं सभी शहर वासियों को दी । इस मौके पर भाजपा संगठन से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति होली की बधाइयां देने पहुंचा । भाजपा के साथ अन्य दलों से जुड़े शहरवासी भी होली मिलन कार्यक्रम में उपस्थित नजर आए। इतना बड़ा होली मिलन कार्यक्रम मेरठ के इतिहास में पहली बार आयोजित हुआ नजर आ रहा था। आए हुए अतिथियों के लिए नाश्ते व भोजन व सांस्कृतिक लोक गीतों पर नृत्य का का आयोजन किया गया था।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष विपुल सिंघल ने सांसद व विधायक को पटका पहनाकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की। अब यदि कार्यक्रम के आयोजन की बात की जाए तो कैँट विधायक के पुत्र वरूण को इसके सफल आयोजन का पूरा श्रेय दिया जाता है। जितनी बड़ी संख्या में वहां लोग जुटे थे, उनके लिए माकूल इंतजाम करना कोई आसान काम नहीं था। किसी के लिए भी खाने के सामान की कमी नहीं पड़ने दी गयी। वहां पहुंचने वाले तमाम लोगों ने कैंट विधायक अमित अग्रवाल के होली मिलन समारोह में किए गए इंतजाम को लेकर वरूण की जमकर तारीफ की। आयोजन में आने वाले अतिथियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आमतौर पर मीडिया कवरेज में उन लोगों का नाम उल्लेखन किया जाता है जो उपस्थित होते हैं, लेकिन कैंट विधायक के इस आयोजन में भाजपा के नाम पर ऐसे लोगों को खोजना मुश्किल हो रहा था जो मौजूद न रहे हों। मेरठ की पूरी भाजपा वहां उमड़ आयी थी। कुछ ही सीनियर ऐसे थे जो नजर नहीं गुजरे हों।