मेरठ में कोरोना अलर्ट

मेरठ में कोरोना अलर्ट
Share

मेरठ में कोरोना अलर्ट, अलर्टसार्वजनिक स्थानों पर माॅस्क पहनना होगा अनिवार्य, पब्लिक एडेªस सिस्टम पुनः प्रभावी रूप से होंगे क्रियाशील-जिलाधिकारी-मेरठ- जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि विगत कुछ दिनों में एनसीआर क्षेत्र में कोरोना संक्रमितो की बढती संख्या के दृष्टिगत कोरोना संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रित किये जाने हेतु मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन लखनऊ के पत्र के अंतर्गत दिशा-निर्देश प्राप्त हुये है, जिनका अनुपालन जनपद मेरठ में कराये जाने हेतु आदेशित किया जाता है। उन्होने बताया कि जनपद मेरठ के सभी सार्वजनिक स्थानो, सरकारी व निजी कार्यालय, न्यायालयों व स्कूलो में मास्क लगाया जाना अनिवार्य होगा। जनपद में जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निकाय व अन्य विभाग पब्लिक एड्रेस  सिस्टम को पुनः प्रभावी रूप से क्रियाशील कराते हुये प्रचार प्रसार कराये। वैक्सीनेशन के लिए एक विशेष अभियान चलाकर 12-14 वर्ष आयु 15-17 वर्ष आयु एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के छूटे हुये और बूस्टर डोज हेतु अर्ह व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाये। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपरोक्त निर्देशो का जनपद में कडाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करे।

आवेदन की तिथि 23 मई

38 विधाओं में प्रकाषित हिन्दी की मौलिक पुस्तको को मिलेगा पुरस्कार, 23 मई तक करें आवेदन। मेरठ (सू0वि0) अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह ने बताया कि उ0प्र0 हिन्दी संस्थान द्वारा 38 विधाओं/विषयो पर वर्ष 2021 में प्रकाषित हिन्दी की मौलिक पुस्तके पुरस्कार हेतु आमंत्रित की गयी है। इसके अंतिरिक्त उ0प्र0 हिन्दी संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष दिये जाने वाले सम्मानों हेतु साहित्यकारो/साहित्यिक संस्थाओ से संस्तुतियां आमंत्रित की गयी है। उन्होने बताया कि सम्मानो हेतु संस्तुतियां एवं पुस्तक/प्रविष्टि सहित पुस्तके पुरस्कार संबंधी शीर्षक से निदेषक उ0प्र0, हिन्दी संस्थान, राजर्षि पुरूषोत्तमदास टण्डन हिन्दी भवन, 6-महात्मा गांधी मार्ग, लखनऊ-226001 को भेजी जायेगी जिसकी अंतिम तिथि 23 मई 2022 है।

@ BacK Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *