दिव्यांग छात्रों को छात्रावास सुविधा

Share

दिव्यांग छात्रों को छात्रावास सुविधा, छात्रावास की सुविधा हेतु दृष्टिबाधित, अस्थिबाधित व श्रवणबाधित छात्र कराये पंजीकरण- मेरठ (सू0वि0)
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ॰प्र॰ लखनऊ द्वारा उच्च शिक्षा में अध्ययनरत् दृष्टिबाधित/अस्थिबाधित/श्रवणबाधित छात्रों हेतु मेरठ में छात्रावास उपलब्ध कराने की सुविधा दी जा रही है। जो दृष्टिबाधित/अस्थिबाधित/श्रवणबाधित छात्र मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, व्यवसायिक या प्राविधिक शिक्षा वाले कालेजो में नियमित रूप से स्नातक/स्नाकोतर चिकित्सा इंजीनियरिंग आदि मंे अध्ययनरत् होंगे, उन्हीं दृष्टिबाधित/अस्थिबाधित/श्रवणबाधित छात्रों को छात्रावास में रहने के लिए सुविधा प्रदान की जायेगी। जिन दृष्टिबाधित/अस्थिबाधित/श्रवणबाधित छात्रांे का प्रवेश शिक्षण संस्थाओं में हो चुका है। ऐसे दृष्टिबाधित/अस्थिबाधित/श्रवणबाधित छात्र अपना पंजीकरण उच्च शिक्षा में अध्ययनरत् दृष्टिबाधित छात्रों हेतु छात्रावास, घाट रोड, (दिल्ली रूड़की बाईपास मार्ग) निकट पंचवटी इंजीनियरिंग कालेज, मेरठ मंे करा सकते है। प्रवेश शुल्क एस॰सी॰/एस॰टी॰ हेतु रू 200/- एवं सामान्य श्रेणी हेतु रू 300/- देय होगा तथा काॅसन मनी रू 200/- कमरे का किराया रू 50/- विद्युत व्यय रू 50/- देय होगा। विद्यार्थियों को छात्रावास में प्रवेश दिये जाने की कार्यवाही शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार की जायेगी। अन्य अतिरिक्त जानकारी श्री समरजीत सिंह (अधीक्षक) से मो0नं0 9236010828 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
——————————————————————————————————–

जिपं बोर्ड बैठक 27 को, 27 अप्रैल को जिला पंचायत के सभाकक्ष में होगी जिला पंचायत की बोर्ड बैठक- मेरठ (सू0वि0)
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एस0के0 गुप्ता ने बताया कि जिला पंचायत मेरठ बोर्ड की बैठक दिनांक 27 अप्रैल 2022 को प्रातः 11.30 बजे से जिला पंचायत मेरठ के सभाकक्ष में मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्री गौरव चैधरी की अध्यक्षता में आहूत की गयी है। उन्होने संबंधित अधिकारियों से अपने विभाग की योजनाओ के संबंध में संपूर्ण विवरण के साथ बैठक में नियत स्थान व तिथि को समय से प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *